राहुल गांधी ने दी गारंटी, कहा- राजस्थान में सफल रहेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी मध्यप्रदेश में है. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए, मैं इसमें जाना नहीं चाहता हूं कि किसने क्या कहा है. लेकिन अशोक गहलोत और पायलट दोनों […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी मध्यप्रदेश में है. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए, मैं इसमें जाना नहीं चाहता हूं कि किसने क्या कहा है. लेकिन अशोक गहलोत और पायलट दोनों ही कांग्रेस पार्टी के एसेट्स हैं, राहुल ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि ‘मैं आपको एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है’.
आपको बता दें कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंची थी. मध्यप्रदेश में यात्रा 7 जिलों से होकर गुजर रही है और 380 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी. एमपी में 12 दिन यात्रा के बाद यह यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी.
दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा रहेगी. इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश में यह यात्रा 15 दिनों तक रहेगी. राजस्थान में यह यात्रा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अहम मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT
एमपी और राजस्थान में अगले साल चुनाव हैं और दोनों राज्यों में 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. हालांकि एमपी में सरकार गिरने से बाद में बीजेपी सत्ता में आई. लेकिन राजस्थान में इस यात्रा के दौरान गहलोत-पायलट विवाद खुलकर सामने आ गया है.
गहलोत ने हाल ही में एक टीवी में दिए इंटरव्यू में पायलट को गद्दार करार दिया और सरकार गिराने का आरोप भी लगाया. वहीं इसको लेकर पायलट ने जवाब में कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप निराधार है. दोनों नेताओं की कलह से जुझ रही कांग्रेस क्या राहुल गांधी की इस यात्रा में सब ठीक रख पाएगी, यह बड़ा सवाल होगा. हालांकि राहुल गांधी ने आज इस यात्रा के सफल होने की गारंटी भी दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT