युवा रेलवे टिकट कलेक्टर ने दिखाई मानवता, ट्रेन में दर्द से कहरा रहे यात्री की इस तरह बचाई जान
Indian Railway: पाली जिले के टी सी मारवाड़ जंक्शन में अपनी रात्रि ड्यूटी पर थे और गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर के समय गेट पर खड़े थे. गाड़ी प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी. उसी समय आगे इंजन के पास वाले एस एल आर कोच में दो लोग अभिराज मीणा को हेल्प-हेल्प कह कर पुकारने लगे. […]
ADVERTISEMENT

Indian Railway: पाली जिले के टी सी मारवाड़ जंक्शन में अपनी रात्रि ड्यूटी पर थे और गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर के समय गेट पर खड़े थे. गाड़ी प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी. उसी समय आगे इंजन के पास वाले एस एल आर कोच में दो लोग अभिराज मीणा को हेल्प-हेल्प कह कर पुकारने लगे. अभिराज मीना तुरंत ही कोच की ओर भागे ओर जाकर देखा तो एक यात्री कमलेश भाई, उम्र लगभग 50 वर्ष दर्द के मारे बेहाल थे और लंबी लंबी सांसे ले रहे थे.
अभिराज मीना ने स्थिति की गम्भीरता को देखते ही कुछ लोगों की सहायता से यात्री को नीचे उतरवाया. और गेट तक लाये. आर पी एफ को सूचना देकर बुलाया. और एक प्राइवेट टैक्सी वाले कि मदद से यात्री को आर पी एफ जवान के साथ सिविल हॉस्पिटल लेकर गए.
यात्री को एडमिट करवाया और वह सीपीआर आदि देकर उसका इलाज प्रारम्भ किया गया. अभिराज ने यात्री के घरवालों से फोन पर सम्पर्क किया और सूचना दी. अभिराज द्वारा यात्री को तुरंत पहुंचाई गई सहायता से एक जीवन बच गया, अभिराज हमेशा अपनी ड्यटी पर मुस्तेद रहते हैं. पहले भी एक छोटी बच्ची का अपहरण करके लेकर जा रहे एक अपहरणकर्ता को अभिराज मीना ने अकेले दम पर पकड़ा था और एक मासूम बेटी की जीवन रक्षा की थी. रेलवे के इस बहादुर टी सी की जितनी प्रशंसा की जाए कम ही होगी.