संसद भवन परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ BJP सांसदों ने प्रदर्शन कर मांगा इस्तीफा, राजे भी बरसीं
Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा (Rajasthan Election 2023) चुनावों को देखते हुए विपक्ष गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर और तेज हमलावर हो गया है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर शुक्रवार को मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में महिला […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा (Rajasthan Election 2023) चुनावों को देखते हुए विपक्ष गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर और तेज हमलावर हो गया है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर शुक्रवार को मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं वसुंधरा राजे ने प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में 54 महीने में 10 लाख से अधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन सभी चुप हैं.
मॉनसून सत्र के दौरान सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘राजस्थान की जनता से वादा खिलाफी करने वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के विरोध में संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन किया’. बता दें सांसद दीया कुमारी लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है.
सांसद दीया कुमारी ने गहलोत से की इस्तीफे की मांग
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में प्रतिदिन 17 से 18 केस महिलाओं से संबंधित आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बहन-बेटियां अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है. दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार समय पर सही कदम नहीं उठाती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उत्तरप्रदेश तो जाते हैं लेकिन कभी राजस्थान जाते हैं क्या? सांसद ने गहलोत सरकार को नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की.
यह भी पढ़ें...
राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलो के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। #नहीं_सहेगा_राजस्थान @RajCMO @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/Sf8x77BtOi
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 21, 2023
वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
गहलोत सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं राजस्थान में हुई हैं. 54 महीने में 10 लाख से अधिक घटनाएं हुई हैं. 7500 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या हुई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. बलात्कार की लगभग 33,000 घटनाएं हुई हैं. राजस्थान बलात्कार के मामलों में शीर्ष राज्य बन गया है. सीएम के गृह क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं हो रही हैं लेकिन वे सभी चुप हैं.