'जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी..." अशोक चांदना के इस वायरल Video पर भड़कीं दीया कुमारी
अशोक चांदना के वायरल वीडियो पर अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भड़क उठी हैं.
ADVERTISEMENT

Ashok Chandna Video: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो पर राजस्थान की डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दीया कुमारी (Diya Kumari) भड़क उठी हैं. उन्होंने चांदना के वायरल वीडियो पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर (MLA Mukesh Bhakar) के निलंबन के बाद सोमवार को पूरी रात कांग्रेस के विधायकों ने सदन में धरना दिया था. इस दौरान अशोक चांदना ने कथित तौर पर कुछ ऐसी बात कही कि उसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में अशोक चांदना कहते दिख रहे हैं, "जिसको बड़ा नेता बनना होगा वो दबाएगी पैर..."
सामने आई दीया कुमारी की प्रतिक्रिया
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अशोक चांदना का ये वीडियो शेयर करते हुए बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी है. दीया कुमारी ने कहा, "पूर्व मंत्री की महिला विरोधी सोच. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान को घोषित कर चुके हैं मर्दों का प्रदेश. अब लड़की कैसे लड़े इनसे- प्रियंका गांधी बताएं..."
मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी: चांदना
अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस विधायक सुशीला डूडी थकान के कारण कुर्सी पर बैठी थी. उनसे बात हो रही थी कि आप घर चले जाइए. इस पर एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि अगर वे थकी हुई हैं तो उम्र में छोटी विधायक उनके पैर दबा देंगी. इसी पर मैंने कहा था कि पैर दबाने चाहिए. यह तो अच्छी बात है. मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी.