Rajasthan: थाना इंचार्ज का धांसू डांस...महिला अफसर ने जब समां बांधा तो SP-कलेक्टर ने भी बजाई तालियां
Rajasthan: सवाई माधोपुर जिले में पुलिस स्थापना दिवस पर एक अनोखा रंग देखने को मिला. यहां वजीरपुर थाने की महिला इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने मंच पर ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता रह गया.
ADVERTISEMENT

Rajasthan: सवाई माधोपुर जिले में पुलिस स्थापना दिवस पर एक अनोखा रंग देखने को मिला. यहां वजीरपुर थाने की महिला इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने मंच पर ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता रह गया. उन्होंने 'जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर' गाने पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी, जिसने सबका दिल जीत लिया.
पुलिस लाइन में सजी महफिल
यह कार्यक्रम बुधवार रात पुलिस लाइन में आयोजित हुआ. जिले के बड़े अधिकारी, कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस रंगारंग शाम में स्कूली बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर पुलिसकर्मी और अधिकारी बहुत खुश हुए.
टीनू सोगरवाल ने बांधा समां
जब महिला थानाधिकारी टीनू सोगरवाल मंच पर आईं, तो उन्होंने अपने डांस से पूरे माहौल में जोश भर दिया. उनके हर एक मूव पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें...
डांस से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब टीनू सोगरवाल का डांस प्रेम सामने आया हो. वे हर तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इससे पहले होली के कार्यक्रम में भी उन्होंने 'खाई के पान बनारस वाला' गाने पर डांस करके खूब वाहवाही लूटी थी.