Rajasthan Weather: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 2-3 दिन राजस्थान के इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी!

न्यूज तक

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. वहीं 24 जून और आगे के दिनों के लिए IMD ने कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Update:
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है, और बीते 24 घंटों में कई इलाकों में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. जयपुर में सबसे ज्यादा 46.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोटा, बूंदी, सीकर जैसे जिलों में भी अच्छी वर्षा हुई. मौसम विभाग (IMD) ने 24 जून को भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अनुमान जताया है. अगले 2-3 दिन कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. आइए, जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

बीते दिन कैसा रहा मौसम?

23 जून को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जयपुर, बूंदी, झुंझुनू, कोटा, सीकर और बारां में बारिश ने मौसम को सुहाना बनाया. जयपुर, सीकर, कोटा जैसे जिलों में तापमान सामान्य से 5-12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

आज कैसा रहेगा मौसम 

एक परिसंचरण तंत्र आज उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश की आशंका है. वहीं कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं  भारी तो कहीं अतिभारी बारिश बारिश की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें...

इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट?

  • पूर्वी राजस्थान: करौली, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक
     
  • पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर

कैसा रहेगा अगले 2-3 दिन का मौसम?

  • 25 जून: पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना, पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश.
     
  • 26- जून: दोनों हिस्सों में कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट.
     
  • 27 जून: से बारिश और तेज हो सकती है.

मानसून का अपडेट

मानसून की उत्तरी सीमा (NLM) जयपुर, आगरा, देहरादून, शिमला और जम्मू तक पहुंच चुकी है. अगले दो दिनों में यह राजस्थान के बाकी हिस्सों, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में और आगे बढ़ सकता है.

सतर्क रहने की जरूरत 

यह बारिश जहां आम लोगों को गर्मी से निजात दे रही है, वहीं किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण बन रही है. हालांकि, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: निर्मल चौधरी ने बताया- रातभर थाने में उनके साथ क्या हुआ, पुलिस बोली- तेरी दोनों बहनों को...क्यों हुआ ये सब?

    follow on google news
    follow on whatsapp