Rajasthan Tourism: बेहद खास है ‘आमेर किला’, इसलिए लाखों पर्यटक आते यहां घूमने, जानें खूबियां
Amer Fort Jaipur: राजस्थान (Rajasthan Tourism) में हजारों की संख्या में किले मौजूद हैं, लेकिन इन किलों में कुछ ऐसे किले हैं, जिन्हें सबसे अधिक पसंद किया जाता है. आज ऐसे ही एक आमेर किले (Amer Jaipur) के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस खबर के जरिए आपको आमेर किले से जुड़ी […]
ADVERTISEMENT

Amer Fort Jaipur: राजस्थान (Rajasthan Tourism) में हजारों की संख्या में किले मौजूद हैं, लेकिन इन किलों में कुछ ऐसे किले हैं, जिन्हें सबसे अधिक पसंद किया जाता है. आज ऐसे ही एक आमेर किले (Amer Jaipur) के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस खबर के जरिए आपको आमेर किले से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. जिससे आप घूमने आए तो आपको किले के बारे में जानकारी हो. वहीं आमेर तक पहुंचने का रास्ता भी हम आपको बता रहे हैं.
आमेर किला राजस्थान की राजधानी जयपुर से 11 किमी दूर अरावली पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है. यह किला 16वीं शताब्दी में राजा मान सिंह प्रथम द्वारा बनाया गया था और यह जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है. आमेर किले को देखने के लिए आप जयपुर से बस या टैक्सी से जा सकते हैं. किले के पास ही एक बस स्टैंड और एक टैक्सी स्टैंड है. किले में प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए 25 रुपए और विदेशियों के लिए 500 रुपए है.
आमेर किले को देखने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का माना जाता है. सुबह के समय किला शांत और सुंदर होता है, जबकि शाम के समय आप किले से जयपुर शहर का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
आमेर किले में कई आकर्षक स्थल हैं, जिनमें शामिल हैं:
सुख महल: यह महल राजा और रानी के लिए आराम करने का स्थान था. यह महल अपनी सुंदरता और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
शीश महल: यह महल अपनी झिलमिलाते हुए कांच के काम के लिए प्रसिद्ध है. यह महल राजा और रानी के लिए मनोरंजन का स्थान था.
दीवान-ए-आम: यह हॉल जनता के लिए एकत्र होने के लिए एक स्थान था. यह हॉल अपनी विशाल छत और भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
दीवान-ए-खास: यह हॉल राजा और उनके मंत्रियों के लिए एकत्र होने के लिए एक स्थान था. यह हॉल अपनी सुंदर दीवारों और छतों के लिए प्रसिद्ध है.
जल महल: यह महल एक झील के किनारे स्थित है. यह महल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए प्रसिद्ध है.
आमेर किला एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध किला है. यह किला जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है और यह निश्चित रूप से आपके लिए एक यादगार अनुभव होगा.
दिल्ली से आमेर किला देखने के लिए ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से आ सकते हैं.
ट्रेन: दिल्ली से आमेर किला जाने के लिए सबसे सस्ता तरीका ट्रेन है. दिल्ली से पहले आपको जयपुर पहुंचना होगा. उसके बाद आप बस, टैक्सी से आमेर किले तक पहुंचेंगे. दिल्ली से जयपुर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें है. अवध एक्सप्रेस, जयपुर एक्सप्रेस, जयपुर मेल. दिल्ली से जयपुर पहुंचने में आपको करीब 5 घंटे लगेंगे.
बस: दिल्ली से आमेर किला जाने के लिए बस भी एक अच्छा विकल्प है. दिल्ली से जयपुर के लिए कई बसें चलती हैं. आप दिल्ली से आना चाहते हैं तो राजस्थान रोडवेज की बस या निजी बस द्वारा जयपुर पहुंच सकते हैं.
हवाई जहाज: दिल्ली से आमेर किला जाने का सबसे तेज़ तरीका हवाई जहाज है. दिल्ली में दो हवाई अड्डे हैं, जिनमें से एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और दूसरा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. दिल्ली से जयपुर के लिए कई उड़ानें उपलब्ध हैं, जो केवल कुछ ही घंटों में आपको आमेर किले पहुंचा देती हैं. एक बार जब आप जयपुर पहुंच जाएंगे, तो आप आमेर किला जाने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं. आमेर किला जयपुर से लगभग 11 किमी दूर है और यात्रा करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है.
ये है किले की खास बातें
आमेर किला लाल पत्थर और मार्बल से बना हुआ है. 2013 में आमेर किले को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था. इस किला का निर्माण में करीब 40 पिलर्स का उपयोग किया गया है. कहा जाता है, एक दिया जलाने के बाद पूरा महल जगमगा उठता है. इस किले में बॉलीवुड की कई फिल्में भी शूट हो चुकी है. इनमें शुद्ध देसी रोमांस, भूल भुलैया, जोधा अकबर आदि शामिल है.
यह भी पढ़ें: किसने बनवाया था आमेर किला, जानिए किले की अनोखी बातें