Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया 5 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

न्यूज तक

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में लू की चेतावनी जारी की है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के 5 जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में लू की चेतावनी जारी की है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के 5 जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट है. आइए जानते हैं राजस्थान के मौसम का ताजा अपडेट.

गंगानगर-बीकानेर में तप रहा राजस्थान

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर है. गंगानगर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री और बीकानेर में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई तक गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और बीकानेर में लू चलने की संभावना है. तापमान 45-47 डिग्री तक जा सकता है. तेज धूल भरी हवाएं भी इन इलाकों में परेशानी बढ़ा सकती हैं.

कई जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

पूर्वी राजस्थान में मौसम बदल रहा है. जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन/ हल्की वर्षा/ आकाशीय बिजली/ तेज सतही हवा आने की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.  

यह भी पढ़ें...

जयपुर में 43 डिग्री, चूरू सबसे गर्म

राजधानी जयपुर में तापमान 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई. जैसलमेर (44.6 डिग्री), बाड़मेर (44.4 डिग्री) और फलोदी (44.6 डिग्री) में भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. दूसरी ओर, माउंट आबू में तापमान 31 डिग्री रहा, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा.

न्यूनतम तापमान में भी राहत नहीं

रात का तापमान भी लोगों को चैन नहीं लेने दे रहा. जयपुर में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री, कोटा में 30.0 डिग्री और अजमेर में 30.3 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू में रात का तापमान 19.4 डिग्री रहा, जो सबसे कम है.

अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और लू का दौर जारी रहेगा. पूर्वी राजस्थान में 19-20 मई को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जोधपुर और बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है. दोपहर में बाहर निकलने से बचें. पर्याप्त पानी पीएं और हल्के कपड़े पहनें. आंधी-बारिश वाले इलाकों में पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp