नरेश मीणा केस में रविंद्र सिंह भाटी की एंट्री, भजनलाल सरकार के लिए कह दी ये बात

ललित यादव

राजस्थान के टोंक जिले में SDM थप्पड़ कांड के हंगामा जारी है, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा वहां की हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं. लेकिन नरेश मीणा के गिरफ्तारी के बाद उनके कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. इस दौरान पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान के टोंक जिले में SDM थप्पड़ कांड के हंगामा जारी है, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा वहां की हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं. लेकिन नरेश मीणा के गिरफ्तारी के बाद उनके कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. इस दौरान पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

नरेश मीणा के समर्थक मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से बात कर रहे हैं. हालांकि इस बीच क्या रास्ता निकल पाता है ये देखना होगा. लेकिन प्रशासन की ओर से समर्थकों के प्रति कड़ा रुख देखने को मिल रहा है. 

वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार के विश्वनीयता पर सवाल उठाए हैं. अब इस मामले पर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. 

रविंद्रसिंह भाटी ने क्या कहा

किरोड़ीलाल मीणा के बाद नरेश मीणा प्रकरण में रविंद्रसिंह की एंट्री हो गई है. इस दौरान भाटी ने कहा, "ये सब सिस्टम का फेल्योर है, मुझे लगता है ये सब मुझे लगता है कि सिस्टम की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. जाहिर है जब ये घटना हुई सब शांति से बैठे हैं, धरातल की स्थिति क्या है मैं नहीं जानता, लेकिन लगता है कि सिस्टम का फेल्योर रहा है.

यह भी पढ़ें...

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, 'जनभावना निर्दलीय प्रत्याशी के साथ थी. विरोध दर्ज करवाने का अधिकार है, सिस्टम को उनकी बात सुननी चाहिए. ये इतनी बड़ी घटना घट जाती है ये चिंता का विषय है. इनमैच्योर डिसीसन की वजह से ये सब हुआ है. सिस्टम के लोग सही डिसीसन ले लेते ये घटना नहीं होती. 

    follow on google news
    follow on whatsapp