RBSE 10th 12th Result 2025: किस तारीख को आएगा राजस्थान 10वीं-12वीं रिजल्ट, पता चली सटीक जानकारी
RBSE 10th 12th Result Date Latest News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है.
ADVERTISEMENT

RBSE 10th 12th Result Date Latest News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार और अफवाहों के बीच, बोर्ड की ओर से अब आधिकारिक संकेत मिल गए हैं कि परिणाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं.
सबसे पहले आएगा 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की पुरानी परंपरा के अनुसार, इस बार भी 12वीं कक्षा के नतीजे सबसे पहले जारी किए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला, तीनों स्ट्रीम्स के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. 12वीं के नतीजों के बाद ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होगा.
बोर्ड सचिव ने क्या कहा?
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रिजल्ट की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. उन्होंने साफ किया कि गूगल या सोशल मीडिया पर जो संभावित तारीखें चल रही हैं, वे बोर्ड ने जारी नहीं की हैं. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को किसी भी भ्रामक जानकारी से बचने की सलाह दी है और कहा है कि परिणाम घोषित होने से पहले आधिकारिक सूचना दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
कब आ सकता है आपका रिजल्ट?
बोर्ड सचिव के मुताबिक, इस हफ्ते (21 से 24 मई) के बीच परिणाम जारी नहीं होंगे. हालांकि, यह लगभग तय है कि मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और अब केवल राज्य के शिक्षामंत्री की मंजूरी का इंतजार है.
ट्विटर पर भी मिली जानकारी
राजस्थान बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया है कि 12वीं कक्षा के नतीजे 25 से 28 मई के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग से अंतिम हरी झंडी मिलने का इंतजार हो रहा है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बस अपना रोल नंबर डालना होगा.