गुढ़ा और लाल डायरी पर मंत्री परसादी लाल बोले- वो हमारे विधायक, उन्होंने सरकार बचाई

Sandeep Mina

Gehlot’s minister softened on Rajendra Gudha : बसपा (BSP) के बैनर तले चुनाव जीतकर कांग्रेस (Rajasthan Congress) का हाथ थामने वाले गुढ़ा (rajendra Gudha) इस समय राजस्थान की सियासत में काफी चर्चा में हैं. इन सबके पीछे वजह है अपनी सरकार के खिलाफ गुढ़ा की बयानबाजियां. राजस्थान की सियासत को गर्म करने वाली ‘लाल डायरी’ (Red […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Gehlot’s minister softened on Rajendra Gudha : बसपा (BSP) के बैनर तले चुनाव जीतकर कांग्रेस (Rajasthan Congress) का हाथ थामने वाले गुढ़ा (rajendra Gudha) इस समय राजस्थान की सियासत में काफी चर्चा में हैं. इन सबके पीछे वजह है अपनी सरकार के खिलाफ गुढ़ा की बयानबाजियां. राजस्थान की सियासत को गर्म करने वाली ‘लाल डायरी’ (Red diary) के कारण गुढ़ा राज्य सरकार के निशाने पर आ गए हैं.

इन तमाम बयानबाजियों के बीच स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा गुढ़ा के प्रति सॉफ्ट दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुढ़ा हमारा एमएलए हैं. उन्होंने हमारी सरकार बचाई है. बीजेपी के नेता बेशर्म हैं.

गौरतलब है कि मणिपुर मामले में विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने वाले गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद वे राज्य सरकार की पोल खोलने वाली कथित ‘लाल डायरी’ लेकर विधानसभा पहुंच गए. वहां से उन्हें बाहर निकाल दिया गया और सत्र के बाकी दिनों के लिए उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया. यानी इस सत्र में गुढ़ा विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. अब लाल डायरी को लेकर विपक्ष गहलोत सरकार पर जमकर हमलावर है.

गुढा हमारा MLA था- परसादी लाल

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लालसोट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पपलाज माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. राजस्थान तक के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री को वोट लेना है तो गैस सिलेंडर 400 का करें. हम 500 में दे रहे हैं. कांग्रेस को गाली देने से क्या वोट मिलेगा. लाल डायरी दिखाने से वोट मिलेगा? लाल डायरी नहीं यह बीजेपी के लिए लाल झंडी साबित होगा. राजस्थान में बीजेपी के नेता गुढ़ा का बखान कर रहे हैं लेकिन राजेंद्र गुढ़ा हमारा एमएलए था. हमारी सरकार उन्होंने बचाई. अब बीजेपी की गिरफ्त में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

लाल डायरी में क्या है? बताएं- स्वास्थ्य मंत्री

परसादी लाल मीणा ने आगे कहा- लाल डायरी में क्या है गुढ़ा बताएं. एक शब्द तो बता दें. ऐसी लाल डायरी बाजार में 10 रुपए में मिलती हैं. बीजेपी के नेता बेशर्म हैं. प्रधान नरेंद्र मोदी भी लाल डायरी पर बोल गए. उन्हें एक बार सत्यता की जांच करवानी चाहिए थी. बीजेपी की बुद्धि खराब हो गई है. इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: 

किरोड़ीलाल मीणा के कंधे पर बैठा बंदर, बाबा बोले- ‘आज हनुमान जी की कृपा हुई’

    follow on google news
    follow on whatsapp