सचिन पायलट मेरे क्रश थे, हैं और रहेंगे... ये बात खुलेआम कहने वाली महिला सरपंच नैना झोरड़ कौन हैं?

NewsTak

हरियाणा के बनी गांव की सरपंच नैना झोरड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें नैना ने बेबाकी से बताया था कि राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट उनके क्रश हैं.

ADVERTISEMENT

Naina Jhorar
Naina Jhorar
social share
google news

हरियाणा के बनी गांव की सरपंच नैना झोरड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें नैना ने बेबाकी से बताया था कि राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट उनके क्रश हैं. अब उन्होंने सचिन पायलट के साथ एक कप कॉफी पीने की इच्छा जताई है. नैना झोरट ने हमारे सहयोगी चैनल राजस्थान तक से खास बातचीत की. आइए देखते हुए उन्होंने क्या-क्या कहा. 

"सचिन पायलट में क्या है खास?"

नैना झोरट ने हमारे सहयोगी चैनल राजस्थान तक से बातचीत करते हुए बड़े गर्व से कहा, "सचिन पायलट मेरे क्रश हैं. इसमें छुपाने वाली क्या बात है? वो खूबसूरत हैं, सौम्य हैं, उनकी पर्सनालिटी कमाल की है." उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि अगर मौका मिले, तो वो सचिन पायलट के साथ अकेले में कॉफी पीते हुए सुकून के पल बिताना चाहती हैं. 

यह भी पढ़ें...

नैना के इस बेबाक इंटरव्यू पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ट्रोल्स भी कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं लेकिन नैना को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, "लोग कुछ भी कहें, सचिन मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे." नैना ने सचिन को एक ईमानदार और युवा नेता बताते हुए कहा कि वो उन्हें राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती हैं. उनके मुताबिक, सचिन की सादगी और मेहनत उन्हें सबसे अलग बनाती है.

"कॉफी के बहाने व्यक्तिगत बातें"

जब उनसे पूछा गया कि सचिन के साथ कॉफी पीते वक्त वो क्या बात करेंगी, तो नैना ने हंसते हुए कहा, "कोई राजनीतिक गपशप नहीं, बस व्यक्तिगत बातें." नैना ने यह भी साफ किया कि उनकी ये पसंद जातिवाद से ऊपर है. उन्होंने कहा, "मैं जाट हूं, वो गुर्जर हैं, लेकिन पसंद में जाति की बात नहीं है, ये दिल की बात है,"

बनी गांव की सरपंच का संघर्ष

नैना एक दबंग और मेहनती सरपंच हैं. उन्होंने अपने गांव की कई समस्याओं का जिक्र किया. बनी गांव, जो राजस्थान की सीमा पर बसा है, बाढ़ और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. नैना ने बताया कि घग्गर नदी का पानी हर बारिश में गांव को डुबो देता है, लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला.

उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ अपने एक पुराने अनुभव को भी साझा किया. जब उनके पति पर हमला हुआ और इंसाफ नहीं मिला, तो नैना ने खट्टर के सामने अपनी चुन्नी रख दी थी. बाद में उनकी मांगें पूरी हुईं, लेकिन वो उस दौर को याद कर भावुक हो उठीं. अब वो मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी से मिलकर गांव को सब-डिवीजन बनाने की मांग उठाने की तैयारी में हैं.

"मेरा परिवार मेरा साथी"

नैना की बोल्ड पर्सनालिटी की तारीफ हर कोई करता है. जब उनसे पूछा गया कि सचिन को क्रश कहने पर परिवार क्या सोचता है, तो वो हंस पड़ीं. "मेरे पति बहुत समझदार हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं. लोग कमेंट्स में कुछ भी कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता." नैना का कहना है कि उनकी शरारती और न डरने वाली आदत बचपन  से ही है.

कौन हैं नैना झोरड़

नैना झोरड़ हरियाणा के सिरसा जिले के बनी गांव की सरपंच हैं. वे बेबाक महिला के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने अपने गांव के विकास और समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाई है. नैना उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में अपने पति पर हुए हमले के लिए इंसाफ मांगते हुए अपनी चुन्नी उनके पैरों में रख दी थी. इस घटना के बाद वह सुर्खियों में आ गई थी. बाद में उनकी नौ मांगें, जो गांव की बेहतरी से जुड़ी थीं, सरकार ने पूरी की थीं. हाल ही में नैना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को अपना क्रश बताया. उन्होंने कहा कि सचिन की सादगी और पर्सनालिटी उन्हें पसंद है, और वे उन्हें राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती हैं. 

वीडियो देखें - 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp