राजस्थान में फाइटर प्लेन क्रैश: चूरू के भानुदा गांव में सैन्य विमान गिरा, दोनों पायलट शहीद

न्यूज तक

Fighter plane crash in Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय सेना (Indian Army) का एक लड़ाकू विमान (Fighter Plane Crash) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट शहीद हो गए.

ADVERTISEMENT

Fighter plane crash
Fighter plane crash
social share
google news

Fighter plane crash in Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय सेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दोनों पायलट शहीद हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल है.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह आसमान में एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद भानुदा गांव के खेतों से आग की लपटें (Fire in Fields) और घना धुआं उठता देखा गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही चूरू के कलेक्टर अभिषेक सुराना (Collector Abhishek Surana) और पुलिस टीम (Churu Police) तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई.

पायलट का शव बरामद, पहचान जारी

दुर्घटनास्थल पर सैन्य विमान का मलबा (Fighter Plane Wreckage) दूर-दूर तक फैल गया. मलबे के पास से पायलट का क्षतिग्रस्त शव (Pilot's Body Recovered) बरामद हुआ है. सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच रही है, जो घटनास्थल को सील कर विस्तृत जांच शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों ने बुझाई आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान क्रैश होते ही खेतों में भीषण आग लग गई थी. ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है. सेना द्वारा इसकी विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

फिलहाल, इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन सेना और स्थानीय प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और मौके पर बढ़ती गतिविधियों से इस घटना को अत्यंत गंभीर माना जा रहा है.

हादसे के बाद भानुदा गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं देखी गई. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp