इस हवाई पट्‌टी की हालत देख भड़कीं पूर्व सीएम राजे, कलेक्टर भारती दीक्षित को सुनाई खरी-खरी

फिरोज खान

Vasundhara Raje angry on Jhalawar collector:  सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दोरे के दौरान रविवार को कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंचीं. यहां पूर्व सीएम राजे का जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित समेत भाजपा विधायकों ने स्वागत किया. हल्की बारिश के चलते उन्हें हवाई पट्टी के लाउंज में ले जाया […]

ADVERTISEMENT

इस हवाई पट्‌टी की हालत देख भड़कीं पूर्व सीएम राजे, कलेक्टर भारती दीक्षित को सुनाई खरी-खरी
इस हवाई पट्‌टी की हालत देख भड़कीं पूर्व सीएम राजे, कलेक्टर भारती दीक्षित को सुनाई खरी-खरी
social share
google news

Vasundhara Raje angry on Jhalawar collector:  सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दोरे के दौरान रविवार को कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंचीं. यहां पूर्व सीएम राजे का जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित समेत भाजपा विधायकों ने स्वागत किया. हल्की बारिश के चलते उन्हें हवाई पट्टी के लाउंज में ले जाया गया. उसकी हालत देख राजे भड़क उठीं.

लाउंज मे धूल जमी हुई थी और उसके शीशे टूटे हुए थे. वीआईपी रूम भी गंदा था. उसका गेट टूटा हुआ था. यात्रियों के लिए बनी सुविधाएं भी खराब थीं. उनके दरवाजे टूटे हुए थे. पेंट्री मे भी धूल जमी हुई थी. एसी खराब थे और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. अव्यवस्थाओं को लेकर राजे ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से सवाल किए-ये क्या हाल बना रखा है? कुछ करते क्यों नहीं हो?

यह भी पढ़ें...

जिला कलेक्टर दीक्षित ने दिया ये जवाब
राजे के सवाल पर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि ये हवाई पट्टी पीडब्लूडी के अधीन है. कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हवाई पट्टी की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करें. गौरतलब है कि झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर कई हवाई अड्डों से लंबा 3300 मीटर लम्बा रनवे बन रहा है. सिर्फ डामर की एक लहर होना बाकी है. इसके बाद यहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे. सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बड़े से बड़े हवाई अड्डे के लिए 3300 मीटर का रनवे पर्याप्त है.

गौरतलब है कि राजे सांचौर से झालावाड़ आई थीं.हेलिकॉप्टर से उतरते ही बारिश के कारण वे सीधे हवाई पट्टी के लाउंज में पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री खाचरियावास बोले- BJP हमारे साथ पार्टी करती है, अंदर हम सब एक हैं

    follow on google news
    follow on whatsapp