उदयपुरः अपराधी को दबोचने गई पुलिस पर हमला कर फरार हो गए थे बदमाश, मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
Criminal Arrested in Udaipur: उदयपुर जिले की पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला कर पुलिस जीप छीन कर फरार होने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए. बीतें 30 मई को इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी गोविंद और मंशाराम सहित कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो […]
ADVERTISEMENT

Criminal Arrested in Udaipur: उदयपुर जिले की पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला कर पुलिस जीप छीन कर फरार होने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए. बीतें 30 मई को इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी गोविंद और मंशाराम सहित कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई.
दरअसल, 30 मई को गोविंद को पकड़ने के लिए पहाड़ा थाना पुलिस गई थी. जैसे ही पुलिस पहुंची, वहां जीप ड्राइवर पर हमला कर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस पर इस हमले में करीब 12 से ज्यादा बदमाश शामिल थे.
ऐसे में लगातार तलाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक यह आरोपी लगातार जंगलों में भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस में जंगलों में दबिश देते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना से अपराधियों के हौसले बुलंद हो सकते थे. ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना जरूरी था. हालांकि अभी भी तीन से चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज किए गए थे.