थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर बड़ी खबर! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- '....वो जहां बोलेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे'
बीजेपी विधायक ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया था कि क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर की नीति बना रही है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Budget Session 2024: राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स (Third Grade teachers) लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इस पर कोई नीति बना रही है या नहीं, इसको लेकर चर्चाएं हैं. इस बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रांसफर पॉलिसी (Transfer policy) को लेकर सरकार का रवैया स्पष्ट किया है.
दरअसल, भाजपा विधायक पब्बाराम बिश्नोई (Pabbaram Bisnoi) ने विधानसभा में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की नीति बना रही है? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है.
ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर दिलावर ने कही ये बात
थर्ड ग्रेड शिक्षकों की तबादला नीति पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) गोलमोल बयान देते नजर आए. उन्होंने कहा कि जो 100% मूक बधिर और दिव्यांग हैं, वो जहां कहेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे. राजस्थान में हजारों की संख्या में शिक्षक डेपुटेशन किए गए हैं. जो बिना किसी काम के डेपुटेशन किए गए हैं, उन्हें निरस्त करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि जो दिव्यांग और लंबी बीमारी से पीड़ित हैं, उनका डेपुटेशन निरस्त नहीं किया जाएगा. लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला नीति पर शिक्षा मंत्री ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया.
वसुंधरा सरकार में हुए थे आखिरी बार ट्रांसफर
तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले आखिरी बार वसुंधरा राजे सरकार में हुए थे. उसके बाद से शिक्षक ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब लगता है कि उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कुछ भी ठोस बात नहीं कही.