बाड़मेर: हाईवे पर लहराते हुए पलटा ट्रक, कई वाहनों को टक्कर लगते-लगते बची; चालक गंभीर रूप से जख्मी
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में हाईवे पर लहराते हुए एक ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक पलटने से पहले लहराते रहा और कई वाहनों को टक्कर मारते-मारते बचा. आखिरकार ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया. जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में हाईवे पर लहराते हुए एक ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक पलटने से पहले लहराते रहा और कई वाहनों को टक्कर मारते-मारते बचा. आखिरकार ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया.
जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के सिणधरी में मेगा हाईवे पर कोयले से भरा एक ट्रक लहराते हुए कई वाहनों से भिड़ते-भिड़ते बचा और फिर पलट गया. इस हादसे में चुरू निवासी ट्रक चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राह चलते वाहन चालकों की मदद से घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चालक को जोधपुर रेफर कर दिया.
नींद की झपकी आने से पलटा ट्रक
पुलिस जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सालाराम ने बताया कि ट्रक पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. ट्रक में कोयला भरा हुआ था. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण ट्रक लहराते हुए पलटी खा गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हाईवे पर ट्रक अचानक लहराने लगा तो पीछे चल रहे वाहन में सवार लोगों ने लहराते ट्रक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लहराते हुआ ट्रक कई वाहनों से टकराते -टकराते बचा और फिर अचानक ही पलटी खा गया. ट्रक के पलटते ही पीछे के वाहन में बैठे लोग गाड़ी को बचाने की बात करते हुए चालक को टर्न लेने की बात कह रहे हैं. हादसे के कुछ घंटों के बाद अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बनकर फिरौती के लिए लोगों को करते थे किडनैप, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई