हाथ में ड्रिप लगाकर कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिस पहुंचे उपेन यादव, जानें क्या है पूरा मामला
Upen yadav on protest: बेरोजगार (unemployment) युवाओं की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान (rajasthan news) बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (upen yadav) की तबीयत बिगड़ गई है. अपनी मांगे मनवाने के लिए अन्न त्यागकर बैठे वजह से कल से ही तबीयत खराब है. बावजूद इसके आज वह विरोध प्रदर्शन कर रहे […]
ADVERTISEMENT

Upen yadav on protest: बेरोजगार (unemployment) युवाओं की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान (rajasthan news) बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (upen yadav) की तबीयत बिगड़ गई है. अपनी मांगे मनवाने के लिए अन्न त्यागकर बैठे वजह से कल से ही तबीयत खराब है. बावजूद इसके आज वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड के वहां पहुंचकर विरोध जताया और हैरानी की बात यह रही कि वह ड्रिप के साथ पहुंचे थे.
उपेन यादव ने कहा कि मेरे से ज्यादा तबीयत तो कर्मचारी बोर्ड राजस्थान की खराब है. जहां ना चेयरमैन है और ना ही कर्मचारी. युवाओं की आवाज सुने तो सुने कौन? इसलिए गांधीवादी तरीके से अन्न का त्याग करके सरकार कर्मचारी चयन बोर्ड को जगाने का प्रयास किया है. अगर युवा बेरोजगारो के मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो 25 अगस्त को बड़ी संख्या में कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे.
बता दें कि उपेन यादव इससे पहले 10 अगस्त को उपवास पर बैठे और दो दिन बाद यानी 12 अगस्त को पूरी तरह से अन्न-जल का त्याग किया. जिसके बाद से ही उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही है. पहले उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाकर ड्रिप चढ़ाई गई. लेकिन बाद में ड्रिप के साथ ही वो बेरोजगार युवाओं की मांगो को लेकर आवाज बुलंद करने कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंच धरना दे दिया.
उनकी मांग है कि कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तत्काल की जाए. जिससे भर्तियों की प्रक्रिया प्रभावित ना हो. साथ ही फायरमैन, वनरक्षक और अध्यापक भर्तियों का परिणाम तत्काल जारी किया जाए. वही पशुपरिचर, कनिष्ठ अनुदेशक सहित अन्य नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द सरकार जारी करने के साथ ही नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके कैलेंडर जारी करने की मांग की गई.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ेंः देशभर में राजस्थान महंगाई में नंबर-1, ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरों में सब्जी-किराना के दामों में तेजी