अनोखा प्रदर्शन: CM गहलोत के लिए नर्सिंगकर्मियों ने मनाया मातम, 22 दिनों से गर्मी में धरने पर बैठीं
Rajasthan Protest News: राजस्थान के धौलपुर जिले में लंबित मांगों को लेकर ANM और LHB संघ की 22वें दिन भी हड़ताल जारी रही. महिला हेल्थ वर्कर मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने गांधी पार्क में महिला कार्मिकों ने सीएम अशोक […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Protest News: राजस्थान के धौलपुर जिले में लंबित मांगों को लेकर ANM और LHB संघ की 22वें दिन भी हड़ताल जारी रही. महिला हेल्थ वर्कर मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने गांधी पार्क में महिला कार्मिकों ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ रोकर और मातम बना कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. महिला कार्मिको ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों को लागू नहीं किया तो आगामी समय में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
एएनएम छोटी बाई ने बताया कि एएनएम और एलएचबी विगत लंबे समय से लंबित मांगों को लागू करने की मांग कर रहा है. राज्य सरकार से ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600, पदनाम परिवर्तन समेत अन्य मांग की जा रही है लेकिन राज्य सरकार मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. महिला कार्मिको का सब्र का बांध टूटता जा रहा है.
स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत असर
मांगों को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सब सेंटर प्रभावित हो रहे हैं, टीकाकरण की व्यवस्था धरातल पर नहीं पहुंच पा रही है. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हो रही है. उसके बावजूद राज्य सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें...
22वें दिन भी जारी रहा धरना
एएनएम छोटी बाई ने बताया कि आज हड़ताल का 22 वां दिन हैं और मांगों को लेकर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. हमारी तीन मांगे हैं जिसमें पदोन्नति, ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600, पदनाम परिवर्तन शामिल हैं. फील्ड में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जनता तक पहुंचाते लेकिन फिर भी सरकार का ध्यान नहीं है. हम तपती धूप में अनशन कर रहे हैं और अनशन के दौरान आज एक एएनएम छोटीबाई की तबीयत खराब हो गई, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं.