UPSC में बाड़मेर जिले की बल्ले-बल्ले, एक-दो नहीं बल्कि तीन ने मारी बाजी
राजस्थान के बाड़मेर जिले से तीन होनहारों ने बाजी मारकर जिले का नाम रौशन कर दिया.
ADVERTISEMENT

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)-2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया. राजस्थान के बाड़मेर जिले से तीन होनहारों ने बाजी मारकर जिले का नाम रौशन कर दिया. इसमें भाडखा गांव के मोहनलाल जाखड़ को 53वीं रैक, चौहटन कस्बे के अक्षय डोसी को 75वीं रैक मिला है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण को 885वीं रैंक हासिल हुई है.
इनको बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई है. गौरतलब है कि यूपीएससी ने 1016 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया है. इनमें 180 IAS और 200 IPS के अलावा IFS असफर बनेंगे. UPSC में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव सबसे टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.
ऐसे चेक करें परिणाम
स्टेप 1: upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक क्लिक करें
स्टेप 3: एक पीडीएफ खुलेगा
स्टेप 4: पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करके देखें.