‘मिशन 2024’ के लिए झारखंड पहुंचीं वसुंधरा राजे, जानें क्या है BJP का प्लान

राजस्थान तक

Former CM Vasundhra Raje: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने झारखंड की सभी लोकसभा सीटों को फतह करने के उद्देश्य से मिशन-2024 का आगाज कर दिया है. इसके लिए वह 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने देवघर में मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी (PM […]

ADVERTISEMENT

मोदी सरकार के इस फैसले पर आया वसुंधरा राजे का रिएक्शन, तारीफ में कही ये बात
मोदी सरकार के इस फैसले पर आया वसुंधरा राजे का रिएक्शन, तारीफ में कही ये बात
social share
google news

Former CM Vasundhra Raje: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने झारखंड की सभी लोकसभा सीटों को फतह करने के उद्देश्य से मिशन-2024 का आगाज कर दिया है. इसके लिए वह 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने देवघर में मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi) के 9 साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री जीत की हैट्रिक लगाएंगे.

झारखंड दौरे के दौरान राजे बुधवार सुबह बाबा वैद्यनाथ मंदिर भी पहुंची और वहां पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया, “देवघर वासियों पर बाबा बैधनाथ की बड़ी कृपा है. मैं पहली दफे ट्रेन से बाबाधाम पहुंची थी और इस बार प्लेन से आई हूं. मोदी के कार्यकाल में बाबाधाम का कायाकल्प हुआ है.”

झारखंड सरकार पर जमकर बरसीं राजे
झारखंड सरकार को जमकर कोसते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यहां ऐसी भ्रष्ट सरकार है जिसने सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा है. यहां के मुख्यमंत्री को रोजगार मिला है लेकिन यहां की जनता को कोई काम नहीं मिला. उन्होंने बताया कि राज्य में खनिज संपदा की भरमार होने के बावजूद विकास नहीं हो रहा क्योंकि यहां भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है. राजे ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार की शह पर बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

‘2001 से लेकर PM बनने तक नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया’
वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी का 22 साल का राजनीतिक सफर अपने आप में बेमिसाल है. 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक उन्होंने बहुत काम किया है. ग्रामीण इलाकों में शौचालय और जन-धन योजना से जनता को सीधा लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सेल्फ इम्प्लॉयमेंट के लिए मुद्रा लोन जैसी योजना लाई और प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को छत मिली.

सर्जिकल स्ट्राइक से भारत दुनिया की नजर में स्थापित हुआ: राजे
पूर्व सीएम राजे ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से भारत दुनिया की नजर में स्थापित हुआ. पीएम मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए विदेशों को भी कोरोना काल में वैक्सीन भेजे और मन की बात कार्यक्रम के जरिए लाखों लोगों को जोड़ा. राजे ने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक व धारा 370 को हटाया और 2024 के चुनाव में वह जीत की हैट्रिक लगाएंगे.

मिशन-2024 को लेकर ये है बीजेपी का प्लान
लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर बीजेपी झारखंड में बड़ी चुनावी तैयारी कर रही है. वह झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीतना चाहती है. इसी क्रम में 13 जून से राजे भी झारखंड के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंची है. इस जनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी नेता पीएम मोदी की 9 साल की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. वसुंधरा राजे के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी है जिन्हें इस यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: फिर हॉर्स ट्रेडिंग की चर्चा गर्म: सीएम गहलोत बोले- MLA रमिला की कार की डिक्की में रखे गए थे पैसे

    follow on google news
    follow on whatsapp