वसुंधरा राजे बोलीं- इस बार का बजट कांग्रेस का घोषणा पत्र, पूरा करने के लिए ना समय बचा, ना ही पैसा
Vasundhara Raje Birthday: चूरू की जनसभा में वसुंधरा राजे ने आक्रामक तरीके से प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्जामाफी का क्या हुआ. हो गया ना? भाजपा की सरकार होती तो कर्जामाफ हो जाता, बोलने की जरूरत नहीं होती. सरकार पर एक के बाद एक लगातार वार करते हुए उन्होंने कहा […]
ADVERTISEMENT

Vasundhara Raje Birthday: चूरू की जनसभा में वसुंधरा राजे ने आक्रामक तरीके से प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्जामाफी का क्या हुआ. हो गया ना? भाजपा की सरकार होती तो कर्जामाफ हो जाता, बोलने की जरूरत नहीं होती. सरकार पर एक के बाद एक लगातार वार करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली का क्या हाल है भाई? बिजली की पैदावार पूरी तरह से ठप्प हो गई.
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर हल्ला है.,लेकिन बजट के लिए ना तो समय है और ना ही सरकार का पैसा. यह उसका घोषणा पत्र है. बिल्डिंग के ऊपर लिख दिया कि गवर्नमेंट कॉलेज और बन गया कॉलेज? ऐसे ही हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल बना दिया.
यह भी पढ़ें...
राजे ने निशाना साधते हुए कहा कि साल 2018 में जब कांग्रेस सरकार आई तो हमारी सभी योजनाएं बदल दी. भामाशाह योजना बंद करके चिरंजीवी योजना के नाम से शुरू कर दिया. अब मरीजों का इलाज भी नहीं हो रहा. अब बजट में 25 लाख तक के इलाज की घोषणा कर दी, लेकिन जब 10 लाख रुपए की बीमा राशि थी, इलाज तो तब भी अस्पतालों में नहीं हो रहा था. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता खत्म हो गई.
बेरोजगार याचक बनकर मांग रहा है भीख
युवा प्रतियोगी परीक्षा में बैठता है और उसका पेपर लीक हो जाता है. समझो उसके दिल पर क्या गुजरती है. बेरोजगार याचक बनकर भीख मांग रहा है. गुनहगार कौन है, सब जानते है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि 3.5 लाख लोगों को नौकरियां दी है. सरकारी वेबसाइट पर उनके नाम सार्वजनिक करो तो पता चल जाएगा कि 1 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली.