Video: पेपर लीक पर महिला ने CM गहलोत को घेरकर सुनाई खरी-खोटी, सतीश पूनिया ने शेयर किया वीडियो
Rajasthan: पेपर लीक मामले में लगातार युवाओं का आक्रोश तो जारी है वहीं अब यह यह आक्रोश बुर्जुगों में दिखने लगा है. ताजा मामला जैतसर के गांव डाबला का है. जहां मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जहां एक महिला ने पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक को घेर लिया. महिला ने […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan: पेपर लीक मामले में लगातार युवाओं का आक्रोश तो जारी है वहीं अब यह यह आक्रोश बुर्जुगों में दिखने लगा है. ताजा मामला जैतसर के गांव डाबला का है. जहां मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जहां एक महिला ने पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक को घेर लिया. महिला ने गहलोत से पेपर लीक मामले को लेकर अपना दर्द बयां किया. इस मामले का पूरा वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. एक महिला ने सीधे-सीधे सीएम गहलोत को पेपर लीक मामले में नसीहत दे डाली. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़े प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी कुछ नहीं बोल सके.
दरअसल, सीएम गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रायसिंहनगर स्थित श्री बिश्नोई मंदिर समिति बुड्ढा जोहड़ (डाबला) में आयोजित श्री जम्भवाणी हरि कथा के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम ने बिश्नोई समाज का पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा हित के योगदान की तारीफ की. कार्यक्रम के बाद सीएम लोगों से योजनाओं और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने के लिए मुलाकात कर रहे थे.
तभी सीएम गहलोत से महिला ने पेपर लीक को लेकर बातचीत की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शेयर किया है, उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जब तथाकथित जादू का पीड़ित सच से सामना हुआ. डाबला, श्रीगंगानगर में एक माँ ने मुख्यमंत्री जी को सुनाई खरी खरी’. इस वीडियो में महिला सीएम गहलोत को खरी-खरी सुनाती दिख रही है.
यह भी पढ़ें...
वीडियो में महिला ने सीएम गहलोत को नसीहत देते हुए खरी-खरी सुनाई. इस वीडियो में महिला ने सीएम गहलोत से कहा कि हमारे बच्चों का पेपर लीक हो गया. जिस घर में चार बेटी हैं. चारों ही पढ़ा रहे हैं. 6 बीघा बारानी जमीन है, एक भी बेटी नौकरी नहीं लगी, परिजन भटक रहे हैं. किसी की सुनवाई नहीं होती. पेपर लीक होते हैं. सब आपके हाथ में ही है. 2022 में हमारे बच्चों ने पेपर दिया. आप नारा देते हो बेटी पढ़ाओ. बेटियों के साथ बुड्ढा बाप जाता है वो बाहर बैठा रहता है, बाद में अखबार में पढ़ने को मिलता है कि पेपर लीक हो गया. परिजन पर क्या बीतती है? ये सुनवाई करते हो क्या आप? अगर इंसान हो तो समय की कद्र करें.
भाजपा ने 8 जिलों में बदले अध्यक्ष, अश्लील डांस मामले में संजय नरूका पर एक्शन, जानें