Weather: 8 मई तक आंधी-बारिश का रहेगा दौर, मौसम विभाग ने फिर जारी की ये चेतावनी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में तेज आंधी, बेमौसम बारिश और वज्रपात का दौर अभी 8 मई तक जारी रहेगा. आगले सप्ताह के दौरान इसके और बढ़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. यानी आगामी हफ्ते में तेज आंधी के थपेड़े, बारिश और ओले से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को सामना करना पड़ेगा. रविवार को […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में तेज आंधी, बेमौसम बारिश और वज्रपात का दौर अभी 8 मई तक जारी रहेगा. आगले सप्ताह के दौरान इसके और बढ़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. यानी आगामी हफ्ते में तेज आंधी के थपेड़े, बारिश और ओले से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को सामना करना पड़ेगा.
रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. शनिवार और रविवार के बीच सबसे ज्यादा जैसलमेर में 59.8 mm पानी बरसा. इसके अलावा झालावाड़ में मूसलधार बारिश हुई और सड़के पानी से लबालब हो गईं. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि झालावाड़ में शाम को 7 बजे डेढ़ घंटे तक तेज मूसलाधार बरिश हुई. झालावाड़ जिले के गोविंद पुरा गांव में किसान बाबूलाल अपने खेत पर कालीसिन्ध नदी से पाइप बिछाने का काम कर लहा था. इसी दौरान बिजली की कड़कड़ाने की अवाज आने लगी. तेज बरसात होने के कारण किसान बाबूलाल खेत के पास के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिससे बाबूलाल झुलस गए और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
19 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चलेगी और मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. सोमवार को बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दो सिस्टम के प्रभाव से होगी बारिश
प्रदेश में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है. 8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और अधिकतम में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: