सचिन पायलट को कब निकालेगी कांग्रेस पार्टी? प्रदेश प्रभारी रंधावा ने दिया ये जवाब
Rajasthan Politics: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी किसी को नहीं निकालना चाहती. कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा लेकिन जो भी छोड़कर गया उसका जो हाल हुआ वो भी […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी किसी को नहीं निकालना चाहती. कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा लेकिन जो भी छोड़कर गया उसका जो हाल हुआ वो भी सबको पता है. उन्होंने कहा- कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हर आदमी का सत्कार करती है और जो पुराने हैं उनको तो कभी भी नहीं छोड़ना चाहती.
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब सचिन पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम पर कांग्रेस द्वारा एक्शन लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं. फिलहाल रंधावा ने पायलट के खिलाफ किसी तरह के एक्शन को पेंडिंग रखने के संकेत दिए हैं.
पायलट को गजेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की भी बात करनी चाहिए: पायलट
पायलट की पदयात्रा को लेकर रंधावा ने कहा- “कर्नाटक इलेक्शन से से पहले यात्रा निकालना अच्छी बात नहीं है. मैं भी चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो. पायलट को संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कार्रवाई की बात भी करनी चाहिए थी. वहीं वसुंधरा राजे के समय का भ्रष्टाचार है तो उसकी भी तय समय में जांच होनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
‘तथ्यों पर बात करते तो सबसे पहले मैं पायलट के साथ खड़ा होता’
सचिन पायलट के आंदोलन के अल्टीमेटम पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अल्टीमेटम का जवाब तो सीएम देंगे. अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो ऐसे सीधे कहने से काम नहीं चलेगा कि इंक्वायरी होनी चाहिए. इसके बजाय उन्हें तथ्य पेश करने चाहिए. अगर वह पूरे तथ्यों के साथ आते तो मैं पहला आदमी होता जो सीएम से कहता कि इसकी तय समय में जांच करवाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल होना चाहिए.