दौसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कौन हैं टिकट के दावेदार, क्या है जीत का गणित, जानें
Electoral equation of all assembly seats of Dausa district: राजस्थान (Rajasthan News) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब आते ही टिकट को लेकर गुत्थम-गुत्थी शुरू हो गई है. दौसा (Dausa News) की 5 विधानसभा सीटों पर अभी टिकट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में दावेदार कौन हैं? कैसा है इन सीटों का जातिगत और वोट […]
ADVERTISEMENT

Electoral equation of all assembly seats of Dausa district: राजस्थान (Rajasthan News) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब आते ही टिकट को लेकर गुत्थम-गुत्थी शुरू हो गई है. दौसा (Dausa News) की 5 विधानसभा सीटों पर अभी टिकट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में दावेदार कौन हैं? कैसा है इन सीटों का जातिगत और वोट का समीकरण? कैसा है विधायकों का रिपोर्ट कार्ड? इन सब सवालों का जवाब आज ‘राजस्थान तक’ आपको देने जा रहा है. दौसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों की वर्तमान स्थिति कुछ इस प्रकार है.
दौसा के पांचों विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार के चुनाव के दौरान सचिन पायलट के कारण कांग्रेस को अच्छे वोट मिले थे. दौसा, लालसोट, सिकराय और बांदीकुई सीट पर कांग्रेस के विधायक को जीत मिली थी. एक सीट पर निर्दलीय को जनता का समर्थन मिला था.
दौसा विधानसभा
दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा विधायक हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के चुनाव में बीजेपी के शंकर लाल शर्मा को 50945 वोटों से हराया था. फिलहाल यहां कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा और राधे श्याम नांगल टिकट के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी से शंकर लाल शर्मा , अल्का गुर्जर, रतन तिवाड़ी, नीलम गुर्जर और किरोड़ी लाल मीणा का नाम चर्चा में है. आम आदमी पार्टी से कमलेश मीणा और मुकेश शर्मा का नाम चल रहा है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
दौसा विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने विकास कार्य किया है. लोगों में विधायक को लेकर नाराजगी कम है. मुरारी लाल मीणा ने शिक्षा, स्कूल, कॉलेज, रोड, हरा-भरा दौसा, पानी के लिए काम किया है.
यह भी पढ़ें...
सिकराय विधानसभा
इस विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस पार्टी से ममता भूपेश विधायक हैं. ममता भूपेश ने बीजेपी के विक्रम बसीवाल को 33700 वोटों से हराया था. यहां कांग्रेस पार्टी से ममता भूपेश की टिकट के लिए दावेदारी सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही डीसी बैरवा और बीना बैरवा भी टिकट के लिए प्रमुख दावेदार हैं. वहीं बीजेपी में नंदलाल बंसीवाल, विक्रम बंसीवाल, गीता वर्मा, ललित बैरवा, मोहन लाल टोरडा का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे आगे है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
सिकराय विधानसभा से वर्तमान विधायक ममता भूपेश पर कई आरोप लगते रहे हैं. ममता भूपेश पर जातिवाद के आरोप लगते रहे हैं. विधानसभा में इनके पक्ष में लोगों का मिला-जुला रिएक्शन है.
लालसोट विधानसभा
इस विधानसभा से वर्तमान में प्रसादी लाल मीणा विधायक हैं. प्रसादी लाल मीणा ने बीजेपी के रामनिवास मीणा को 9074 वोटों से हराया था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए प्रबल दावेदार प्रसादी लाल मीणा को ही माना जा रहा है. इनके अलावा बीजेपी से रामनिवास मीणा, वीरेंद्र मीणा, मूर्ति मीणा, जय सिंह मीणा का नाम आगे चल रहा है. आम आदमी पार्टी से रामोतार जोरवाल का नाम चर्चा में है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
लालसोट विधायक प्रसादी लाल मीणा ने बतौर स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ, शिक्षा, पानी पर विशेष ध्यान दिया है.
महवा विधानसभा
इस विधानसभा से ओम प्रकाश हुड़ला विधायक हैं. निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने बीजेपी के राजेंद्र मीणा को हराया था. यहां कांग्रेस पार्टी से अजीत सिंह महवा, रचना समलेटी, रामनिवास गोयल, सावित्री सैनी, अजय बोहरा टिकट के लिए दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी से राजेंद्र मीणा, विशंभर बोहरा, मिश्री देवी मीणा के नाम चर्चा में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में इन्हें लेकर लोगों में नाराजगी भी है.
बांदीकुई विधानसभा
इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के गजराज खटाना विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के रामकिशोर सैनी को 4764 वोटों से हराया था. कांग्रेस पार्टी से गजराज खटाना प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इनके अलावा शैलेंद्र जोशी, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा के नाम भी चर्चा में हैं. वहीं बीजेपी से अल्का गुर्जर, त्रिलोक सैनी, भूपेंद्र सैनी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी से रामफूल मीणा और अनिल पोसवाल के नाम की भी चर्चा है. वहीं बीएसपी से भागचंद टाकड़ा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के गजराज खटाना ने विकास कार्य किए हैं. क्षेत्र में इनके कामों की चर्चा है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर जिले की 7 सीटों पर टिकट के दावेदार कौन? क्या है जीत का गणित?