राजस्थान में किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी कांग्रेस? इस बीच रंधावा का आया बड़ा बयान

राजस्थान तक

Congress Leader Of Opposition: राजस्थान में कांग्रेस किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी, इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी कांग्रेस? इस बीच रंधावा का आया बड़ा बयान
राजस्थान में किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी कांग्रेस? इस बीच रंधावा का आया बड़ा बयान
social share
google news

Congress Leader Of Opposition: राजस्थान में भले ही कांग्रेस और उसके कई मंत्री चुनाव हार गए हों, लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) , अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा तक कई बड़े नेता चुनाव जीतने में सफल रहे. अब इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि कांग्रेस इनमें से किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी? या फिर किसी अन्य चेहरे पर दांव खेला जाएगा. इस बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है.

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “इस बार हमारे 70 उम्मीदवार जीते हैं और 8-9 उम्मीदवार तो ऐसे हैं जो 300-500 से भी कम वोटों से हारे हैं. हार पर चर्चा हुई है. हमने पूरे मन से चुनाव लड़ा है. अभी नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.”

पायलट, गहलोत, डोटासरा और धारीवाल को लेकर चर्चा तेज

राजस्थान में सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. जिस तरह से पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की टिप्पणी पर मंथन की बात कही है उससे साफ है कि वह गहलोत से हिसाब बराबर करना चाहते हैं. ऐसे में हो सकता है कि सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए. इसके अलावा अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल को भी नेता प्रतिपक्ष बनाये जा सकने की चर्चाएं चल रही हैं.

राजस्व, खान और स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

इस बार के विधानसभा चुनाव में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल, उदयलाल आंजना, रमेश मीणा, भजनलाल जाटव, विश्वेंद्र सिंह और ममता भूपेश अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे. साथ ही शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, बीडी कल्ला, राजेंद्र सिंह यादव, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई और जाहिदा खान जैसे मंत्री भी सीट नहीं बचा पाए.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः PM Modi के सामने उपराष्ट्रपति ने कौन सी गलती कर दी ? सोशल मीडिया पर धनखड़ का वीडियो वायरल!

    follow on google news
    follow on whatsapp