बाड़मेर में प्रधान के पद को लेकर बीजेपी-कांग्रेस इन दिनों आमने सामने होती नजर आ रही है. दरअसल, बाड़मेर के पाटोदी में वर्तमान प्रधान ममता प्रजापत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में खींचतान लगातार जारी है. एक तरफ जहां वोट नहीं होने तक पंचायत समिति सदस्यों को उपप्रधान के बेटे ने बाड़ेबंदी में छुपा दिया है तो दूसरी तरफ बीजेपी अब इसको अपना हथियार बनाकर कांग्रेस का जमकर विरोध कर रही है. प्रधान ममता प्रजापत, उनके पति जोगेंद्र प्रजापत ने बायतु विधायक हरीश चौधरी पर पंचायत समिति सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। सबसे बड़ी बात ये है कि पंचायत समिति सदस्य कंकू देवी के बाड़ेबंदी में होने के चलते उनके बेटे पारसमल ने कोर्ट के जरिए पचपदरा थाने में अपनी मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी यहीं नहीं जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो लापता कंकू देवी के बेटों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शरण ली थी। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या बीते दिनों बाड़मेर भी आईं थी। इसके बाद अब राज्य महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है। मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष भी बाड़मेर पहुंची हैं।वहीं इस मामले में हरीश चौधरी ने अपने पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस दौरान प्रधान पति ने आकर वहां पर हंगामा किया ताकि वह अपनी कुर्सी बचा सके. अब इस मामले में राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग दोनों की ही एंट्री हो गई है। BJP-Congress are seen to be face to face these days regarding the post of Pradhan in Barmer. In fact, a no-confidence motion was brought against the current chief Mamta Prajapat in Patodi of Barmer. Since then, the tussle between the Congress and the BJP continues. On the one hand, where the deputy head’s son has hidden the members of the Panchayat Samiti in enclosures till the vote is not held, on the other hand, the BJP is now using it as its weapon to oppose the Congress. Pradhan Mamta Prajapat, her husband Jogendra Prajapat have accused Baytu MLA Harish Chowdhary of kidnapping Panchayat Samiti members. The biggest thing is that due to Panchayat Samiti member Kanku Devi being in confinement, her son Parasmal had filed a report of kidnapping of his mother at Pachpadra police station through the court. The sons took refuge in the National Commission for Women. In this matter, the member of the National Commission for Women had also come to Barmer in the past. After this, now the entry of the State Women’s Commission has also been made. The chairperson of the State Women’s Commission has also reached Barmer on Tuesday. In this case, Harish Chowdhary, while dismissing the allegations against him, said that the training camp of the workers is going on. During this, Pradhan Pati came and created ruckus there so that he could save his chair. Now both the National and State Women’s Commission have entered in this matter.