राजस्थान के चुनावी रणभेरी में राजनेता प्रचार-प्रसार करने की तैयारी में है और उसके लिए वो टिप टॉप दिखने के लिए हर वो चीज कर रहे है, जिससे जनता के बीच वो हट कर दिखे. इसमें ना भाजपा के नेता पीछे है और ना ही कांग्रेस के राजनेता. ऐसे में आज हम जयपुर के उस शोरूम की बात करते है जहां कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई पार्टियों के नेताओं की चुनावी ड्रेस डिजाइन होती है Know which leader will wear what?