सवाल पूछने पर Rajasthan Tak पर भड़क जाते हैं मंत्री धारीवाल, बोले-‘ इस चैनल पर बाइट नहीं दूंगा’

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Minister Dhariwal gets angry even on asking questions, said- ‘I will not give a bite on this channel’

social share
google news

यूडीएच मीनिस्टर शांति धारीवाल ने राजस्थान तक के रिपोर्टर चेतना के साथ किस तरह का व्यवहार किया। कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान जब चेतन ने धारीवाल जी से बात करने की कोशिश की तो मंत्री जी ये कहते नजर आए कि अभी नहीं बाद में बात करेंगे अभी रहने दीजिए। इससे पहले भी यात्रा के बाद जब सभी चैनल मंत्री शांति धारीवाल की बाइट लेने के लिए माइक लगाते हैं और जैसे ही राजस्थान तक का माइक लगाया जाता है, मंत्री जी माइक को हाथ से हटाते हुए कहते हैं कि मैंने तो इस चैनल पर कभी बाइट भी नहीं दी और ना ही मैंने कभी देखा है तो इस पर मैं नहीं बाइट दूंगा । इसके बाद चेतन ने फिर मंत्री जी से बात करने की कोशिश की तो मंत्री जी के कार्यकर्ताओं ने चेतन को रोका। इसके बावजूद भी जब चेतन ने मंत्री धारीवाल से सवाल पूछा कि आप ही की सरकार के विधायक आप पर आरोप लगा रहे हैं तो मंत्री जी बिना जवाब दिए खामोशी के साथ गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गए।

Minister Dhariwal gets angry even on asking questions, said- ‘I will not give a bite on this channel’

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp