फिर गहलोत के विरोध में आए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Minister Pratap Singh Khachariyawas again came against Gehlot?

social share
google news

चुनावी साल में सीएम गहलोत ने नए जिलों का ऐलान कर मास्टर स्ट्रोक खेला था. जिसमें उन्होंने जयपुर को भी दो हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण जिला बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। खाचरियावास का कहना है कि जयपुर के सम्मान में हम जयपुर के टुकड़े नहीं होने देंगे. आपको बता दें कि जयपुर के सिविल लाइंस में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की जनता लगातार मांग कर रही की जयपुर के दो टुकड़े नहीं होने चाहिए. इसको लेकर सभी लोगों ने मिलकर अभियान चला रखा है. जयपुर के लोगों का आंदोलन नहीं अभियान है. क्योंकि जयपुर को राजा महाराजाओं ने बसाया है यहां जयपुर के इष्ट भगवान गोविंद देव जी हैं. इसलिए जयपुर, जयपुर ही रहे. अब एक तरफ तो खाचरियावास ने ये घोषणा कर दी है कि जयपुर दो भागों में नहीं बंटेगा और दूसरी तरफ ये देखना भी दिलचस्प होगा कि सीएम गहलोत इसे लेकर क्या फैसला लेते हैं। क्योंकि यदि घोषणा के बाद भी जयपुर को दो जिलों में नहीं बांटा गया तो दूसरे जिलों के लोग भी इसे लेकर अपनी मांग रख सकते हैं। जिस तरह से सीएम के जिलों की घोषणा के बाद कई जगह नए जिले बनाने की मांग को लेकर आंदोलन, क्या वैसी ही तस्वीर एक बार फिर देखने को मिल सकती है।

Minister Pratap Singh Khachariyawas again came against Gehlot?

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp