Kota में पूरे एक्टिव हो चुके हैं मंत्री Shanti Dhariwal!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Minister Shanti Dhariwal has become fully active in Kota!

social share
google news

कोटा में देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल एक तरह से मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर 2 करोड़ रुपए खर्चा करके लोगों को बड़ी सौगात दी जिससे आसपास के क्षेत्र के जो बच्चे शहर से 15 किलोमीटर दूर थे और वह स्कूल जाने में सक्षम नहीं थे उनके लिए यह एक जीवन सुधारक और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हजारों बच्चों की जिंदगी सुधारने के लिए मंत्री धारीवाल ने दिए एक बड़ा तोहफा दिया है जिस स्कूल को देखने पर ऐसा लगता है कि यह स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर तरीके से लगती है, जो सभी सुविधाओं से भी परिपूर्ण है स्कूल में स्मार्ट क्लासेस और स्मार्ट लाइब्रेरी भी बनाई गई है। स्कूल को प्राइवेट के तर्ज पर चलाया जाएगा बिल्डिंग सरकार तैयार कर कर रोटरी क्लब को सौंप दी है अब रोटरी क्लब को इस स्कूल को चलाना है एक तरह से इंग्लिश मीडियम स्कूल के तौर पर यह स्कूल चल रही है स्कूल में हर ऐसी सुविधा है जो बच्चों को चाहिए स्कूल पूरी तरह से तैयार की गई है कि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो।

कोटा में जितने भी पशु पालक हैं उनके बच्चों को सिटी से दूर ले जाकर एक देवनारायण योजना बनाकर उस योजना में मंत्री शांति धारीवाल ने घर सहित कई सुविधाएं दी स्कूल भी बनाया अस्पताल में बनाया लिखित अधिकारियों की लापरवाही के चलते मंत्री शांति धारीवाल ने तो इसमें पूरा बजट दिया है लेकिन अधिकारियों की कमियों की वजह से स्कूल में अभी से दरारे पड़ना शुरू हो गया है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

राजस्थान तक की टीम ने जब देवनारायण योजना का जायजा लिया और लोगों से बात की तो लोगों का कहना है कि मंत्री तो आदेश देते हैं मंत्री को अधिकारी गलत रिपोर्ट देते हैं और अधिकारी सही से काम नहीं करते मंत्री तो पूरा काम कर रहे हैं इतनी अच्छी योजना दी है और ऐसी स्कूल बनाई है हमारे यहां जो पूरे राजस्थान में नहीं है हमारे बच्चों का भविष्य का भविष्य उज्जवल हो सकेगा और अब वह शिक्षा से दूर नहीं रहेंगे क्योंकि इस स्कूल में जो अभी तक पांचवी क्लास तक है लेकिन जल्दी से उच्च प्राथमिक उसके बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तक ले जाने के प्रयास हैं जिससे आसपास के बच्चों को उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। देवनारायण योजना के अध्यक्ष किरण लंगडी का कहना है कि मंत्री शांति धारीवाल ने एक अच्छी योजना बनाई है और हम लोगों को रहने को घर दिया है और साथ ही शहर से दूर होने के कारण हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते इसी के लिए योजना के अंदर ही एक इतनी शानदार स्कूल बनाई है जो प्राइवेट स्कूल भी इसके मुकाबले नहीं है अभी इस स्कूल को पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास शुरू किया गया है और हमने मंत्री जी को आठवीं तक करने के लिए फाइल दी हुई है और जल्द ही हमें आश्वासन मिला है कि आठवीं क्लास तक हो जाएगी और उसके बाद भी आगे इसको लगातार बढ़ाया जाएगा इससे हमारे जो बच्चे हैं हमारी योजना के उनको काफी फायदा मिलेगा और पास में ही स्कूल मिलेगी और शिक्षा का लाभ मिल पाएगा।

Minister Shanti Dhariwal has become fully active in Kota!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT