कूलर या AC...इस भीषण गर्मी में घर में क्या लगाना बेस्ट रहेगा? जानें

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

AC और कूलर की कीमत में काफी अंतर होता है. एक अच्छा एयर कूलर 10 हजार रुपये या उससे कम में मिल जाता है. वहीं, एक AC खरीदने के लिए आपको कम से कम 30-35 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं, और यह कीमत ज्यादा भी हो सकती है.

2

2/6

इसके अलावा, कूलर AC के मुकाबले बिजली भी कम खाता है, जिससे बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता. हालांकि, कूलर उमस वाली गर्मी में ज्यादा राहत नहीं दे पाता है.

3

3/6

कूलर आपको ताज़ी हवा देता है, क्योंकि यह बाहर की हवा को पानी के जरिए ठंडा करके अंदर भेजता है. जबकि AC कमरे की ही हवा को ठंडा करके बार-बार घुमाता रहता है. अगर आपको अस्थमा जैसी सांस की कोई बीमारी है, तो कूलर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. लेकिन अगर आप मुंबई जैसे नमी वाले इलाके में रहते हैं, तो AC ज्यादा कारगर साबित हो सकता है.
 

4

4/6

क्या खरीदें? यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि आपके लिए कूलर अच्छा है या AC. लेकिन आप अपने बजट और आप जिस जगह पर रहते हैं, उसके मौसम के हिसाब से फैसला कर सकते हैं. AC खरीदने के बाद उसकी देखभाल और समय-समय पर सर्विसिंग का खर्च भी होता है, जो कूलर के मुकाबले ज्यादा होता है.

5

5/6

कूलर: ताज़ी हवा देता है, सस्ता होता है, बिजली कम खाता है. लेकिन उमस में कम असरदार और इसमें मच्छर पनपने का डर रहता है.

5

6/6

AC: कमरे को जल्दी और अच्छे से ठंडा करता है, उमस में भी राहत देता है. लेकिन महंगा होता है, बिजली ज्यादा खाता है और इसकी मेंटेनेंस का खर्च भी ज्यादा होता है. AC कमरे की हवा को ही घुमाता रहता है, जिसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं. इसलिए, अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए आप कूलर या AC में से किसी एक को चुन सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो AI)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp