'3 दिन में महाकुंभ से चली जाऊंगी..फूट-फूटकर रोने लगी हर्षा', सबसे सुंदर साध्वी के साथ क्या हुआ?
महाकुंभ 2025 में लाखों लोग संगम में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. इसी बीच महाकुंभ से एक साध्वी इंटरनेट पर काफी वायरल हुई. साध्वी की पहचान हर्षा रिछारिया के रूप में हुई. लोगों ने उनके इंस्टाग्राम आईडी को निकालकर ट्रोल भी किया.
ADVERTISEMENT

1/9
महाकुंभ 2025 में लाखों लोग संगम में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. इसी बीच महाकुंभ से एक साध्वी इंटरनेट पर काफी वायरल हुई. साध्वी की पहचान हर्षा रिछारिया के रूप में हुई. लेकिन अब लोगों उनके पुराने वीडियोज के जरिए उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

2/9
सोशल मीडिया पर हर्षा को महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बताया गया. बाद में उन्होंने साध्वी से इनकार करते हुए कहा कि मैंने गुरूमंत्र लिया है. इसके अलावा पेशवाई के दौरान उनके रथ पर सवार होने पर संत समाज का एक हिस्सा नाराज है. हर्षा ने सनातन प्रेम और आस्था के जरिए लाखों लोगों का ध्यान खींचा है.

3/9
हमारे सहयोगी चैनल आजतक के साथ इंटरव्यू के दौरान हर्षा ने कई बातें बताई. उन्होंने बताया कि जब से मैं ईश्वर की भक्ति में लीन हुई तब से मुझे जीवन आसान और सरल लगने लगा.

4/9
शाही स्नान के दौरान रथ पर दिखने पर विरोध हुआ इस पर हर्षा ने कहा, "मुझे बुधवार रात से इस विवाद की जानकारी मिली. शाही सवारी में अखाड़े के साधु और महामंडलेश्वर शामिल होते हैं, इसके अलावा अन्य भक्त भी शामिल होते हैं, मैं अकेली नहीं थी, रथ पर अन्य गृहस्थ भक्त भी बैठे थे लेकिन मेरा चेहरा वायरल होने के कारण यह चर्चा का विषय बन गया."

5/9
अखाड़े को टारगेट किए जाने पर हर्षा ने कहा, जब आप पद में ऊपर होते हो तो हम जैसे बालक आपसे बहुत कुछ सीखना चाहते हैं लेकिन जब कुछ संत अभद्र टिप्पणियां करते हैं तो वह समाज के लिए और उनके खुद के लिए शर्मनाक है. कोई काली सेना है जिसके अध्यक्ष भी आप ही हैं, सब कुछ आप हैं, मेरे जरिए प्रसिद्ध होना चाहते हैं. वह खुद को संत बताते हैं लेकिन खुद शादीशुदा हैं. पहले खुद को देखें."

6/9
हर्षा ने आगे के जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि, "मैं आगे चलकर साध्वी जीवन जिऊंगी या गृहस्थ जीवन जिऊंगी, मुझे भी नहीं पता. मुझे लेकर एक जलन की भावना है. जब कोई आगे बढ़ता है तो उसपर कीचड़ उछालने वाले बहुत होते हैं. तपस्वियों को तो गर्व महसूस होना चाहिए. मेरे गुरुदेव को लेकर जो कहा गया है, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए."

7/9
भविष्य में किसी रियलिटी शो या बिग बॉस में जाने के सवाल पर हर्षा ने कहा, "मुझे अभी बहुत सीखने और समझने की जरूरत है. मैं सबके लिए बकरा बन गई हूं. मुझे अब महाकुंभ से जाना पड़ रहा है. मैं गुरुदेव से आंखे नहीं मिला पा रही हूं, मैं वापस उत्तराखंड जा रही हूं."

8/9
हर्षा ने कहा, "मैं अगले एक से दो दिन में यहां से जाने वाली हूं. जो लड़की यहां से बहुत कुछ सीखना चाहती थी उसे अगले 3 दिन में यहां से जाना पड़ रहा है. यह शर्मनाक है. यह मेरा खुद का निर्णय है. जब तक बात मुझ तक थी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अब बात मेरे गुरुजी की है."

9/9
राजनीति में आने के सवाल पर हर्षा बताती है, "मैं ऐसी की चीज के बारे में अभी नहीं सोच रही हूं. सनातन से कैसे युवाओं को प्रेरित करना है बस यही ख्याल है. जैसा भी गुरुदेव बोलेंगे वह मेरे लिए सही होगा और वही करूंगी."