पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा, "अगर इंदिरा गांधी जिंदा होती तो...."

सौरव कुमार

Rahul Gandhi News: पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से राहुल गांधी ने मुलाकात की. इसी दौरान शुभम के पिता संजय ने राहुल गांधी से कहा "इंदिरा गांधी होतीं तो ये नहीं होता".

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi News, Shubham Dwivedi News, Pahalgam News, Pahalgam Terror Attack News
शुभम के परिजनों से मुलाकात करते राहुल गांधी (फोटो- राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल से)
social share
google news

Rahul Gandhi News: 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी(Baisran Valley) में हुए हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई थी. इसी बीच राहुल गांधी भी यूपी दौरे पर पहुंचे. बुधवार को राहुल गांधी कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने शुभम द्विवेदी के परिवार वालों के मुलाकात की. मुलाकात से पहले राहुल गांधी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और साथ ही परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही. शुभम की मौत के बाद ही पूरा माहौल गमगीन हो रखा है.

शुभम के पिता ने कही ये बड़ी बात

मुलाकात के दौरान शुभम के पिता भी काफी दुखी थे. भावुक होते हुए शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा, "अगर आपकी दादी इंदिरा गांधी जिंदा होतीं, तो यह नहीं होता". इसी के साथ उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए सख्त कार्रवाई की भी मांग की. परिवार ने कहा कि इसबार कोई भी छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलने वाला है.

प्रियंका ने की शुभम की पत्नी से बात

इसके बाद राहुल गांधी ने शुभम की पत्नी ऐशन्या की बात अपने बहन प्रियंका गांधी ने कराई. प्रियंका ने फोन पर ऐशन्या से कहा, "हमने भी अपना पिता खोया है, हम आपके दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकते है." इसपर शुभम के परिवार वालों ने भी कहा कि आपके पिता यानी राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है, इसलिए आप लोग हमारे दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकते है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों को अगले आदेश तक पाकिस्तान जाने की अनुमति

शुभम के पत्नी ने भी किया राहुल गांधी से अपील

इससे पहले जब राहुल गांधी शुभम की पत्नी से मिले तो वो और भावुक हो गई. फिर राहुल गांधी ने उनका ढांढस बांधा. राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो अब तक सख्त कार्रवाई हो जाती.(इससे जुड़ी डिटेल्ड खबर यहां पढ़ें)

राहुल गांधी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

राहुल गांधी लगभग 40 मिनट तक शुभम के परिवार के साथ रहें. इस दौरान उन्होंने परिवार का दुख साझा किया. शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि आपकी बात पूरा देश सुनता है, कृपया आप इस पर आवाज उठाईए.  राहुल गांधी ने कहा है कि इसपर मुद्दे पर मैं प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखूंगा.

यह खबर भी पढ़ें: भारत-पाक में बजी फोन की घंटियां...अमेरिका से आया CALL, जयशंकर और शरीफ से जो बात हुई, पता चली

    follow on google news
    follow on whatsapp