UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी सरकार से कर रहें हैं ये नई मांग

News Tak Desk

UP Police Constable Result 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है.  लेकिन अब अभ्यर्थी इसकी दूसरी मेरिट लिस्ट और उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड भी जारी करने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UP Police Constable Result 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है.  लेकिन अब अभ्यर्थी इसकी दूसरी मेरिट लिस्ट और उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड भी जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को 'एक्स' (पहले ट्विटर) का सहारा लिया. यहां पर अभ्यर्थियों ने हैशटैग अलग अलग हैशटैग लगाकर पोस्ट कर रहे हैं.

इतने उम्मीदवारों का हुआ था चयन

आपको बता दें कि होली से पहले 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कुल 60244 पदों पर सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी की थी. जिसमें  जनरल कैटेगरी में 24102 अभ्यर्थी का चयन हुआ है. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में 16264, अनुसूचित जाति (SC) में 12650 और अनुसूचित जनजाति (ST)  कैटेगरी में 1204 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है.

लेकिन इसके बाद अब अभ्यर्थी बोर्ड से सिपाही भर्ती परीक्षा रिजल्ट का स्कोरकार्ड के साथ ही दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. अपनी इन मांगों को लेकर वे 'एक्स' पर #भर्ती बोर्ड, #UPP_SCORE_CARD और #UPP_WATING_LIST हैशटैग लगाकर ट्रेंड करवा रहे हैं. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने  आयोग की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया  पर भी सवाल उठाए हैं. ये अभ्यर्थी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

ये हैं अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें:

यूपी सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अभ्यर्थियों की दो मांगें इस तरह हैं-

  1. दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाए – पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में मेडिकल टेस्ट में फेल होने वाले और अन्य कारणों से खाली पदों के लिए दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग.
     
  2. स्कोरकार्ड सार्वजनिक किए जाएं – ताकि सभी उम्मीदवार को अपने ओवरऑल मार्क्स और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स का पता चल सके.

मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध

अगर आपने भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 दी थी, तो आप UPPRPB ऑफिसियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसे देखने के लिए अभ्यर्थियों को को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करना होगा. 

सिलेक्टेड अभ्यर्थी यहां देखें मेरिट लिस्ट
स्टेप 1: UPPRPB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं 
स्टेप 2: "सिपाही भर्ती 2024 मेरिट लिस्ट" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डाले.
स्टेप 4: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.

ये भी पढ़िए: Lucknow पुलिस ने अपार्टमेंट्स में मारा छापा तो विदेशी महिलाएं को देखकर उड़ गए होश, जानिए पूरा मामला

 

    follow on google news
    follow on whatsapp