Pahalgam terror attack के भारत छोड़ने की बात पर सीमा हैदर की मार्मिक अपील ! Video हुआ वायरल
सीमा हैदर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे- क्या वो पाकिस्तान वापस जाएगी? इधर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि सीमा भारत में ही रहेगी. वो अब सचिन की पत्नी है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी से की मार्मिक अपील.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बेटी और भारत की बहू हूं.
पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सस्पेंड कर दिया है. इन्हें 48 घंटे के भी देश छोड़ने का हुक्म दिया है. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई कि अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान जाना होगा?
कुछ लोग पाकिस्तान जाने की मांग करने रहे हैं तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि सीमा सचिन की पत्नी है. वो भारत में ही रहेगी. इसी बीच सीमा हैदर की एक मार्मिक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें सीमा कहती दिख रही हैं- 'मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर. मैं मोदी जी और योगी जी से ये गुहार लगाना चाहती हूं कि मैं इनकी शरण में हूं. मैं इनकी अमानत हूं. बेटी पाकिस्तान की थी. बहू भारत की हूं. मुझे यहां रहने दिया जाए.'
सीमा हैदर के वकील ने दिया ये तर्क
सीमा हैदर के वकील एसपी सिंह ने इस संबंध में कहा कि उनकी सरी कानूनी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उसके दस्तावेज गृह मंत्रालय और ATS के पास हैं. राष्ट्रपति के यहां इनकी याचिका लंबित है. वे अदालत के सभी निर्देश का पूरी तरह से पालन कर रही हैं.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं सीमा हैदर
पाकिस्तान के जैकोबाबाद (सिंध) की रहने वाली सीमा के पति का नाम गुलाम हैदर था. वो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान भारत के सचिन मीणा से प्यार कर बैठीं. सचिन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा रबूपुरा में रहते हैं. साल 2023 में सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ चुपके से भारत में प्रवेश करती हैं और सचिन के पास गौतमबुद्ध नगर पहुंच जाती है. जब लोगों को पता चला कि पाकिस्तान से भागकर एक महिला यहां रह रही है तब सीमा सुर्खियों में आईं.
पाकिस्तान से मिल रही धमकी
सीमा के वकील एसपी सिंह ने कहा कि सीमा को पाकिस्तान से धमकियां भी मिल चुकी हैं. इधर सीमा का दावा है कि उन्होंने सचिन से शादी कर ली है. सचिन और सीमा के प्रेम के बाद एक हाल ही में एक लड़की का जन्म हुआ है. सीमा अपने 5 बच्चों और दूसरे पति सचिन के साथ भारत में काफी खुश हैं. पहलगाम अटैक ने सीमा को काफी दुखी किया है. साथ ही उन्हें इस बात का डर भी है कि कहीं उन्हें वापस पाकिस्तान न भेज दिया जाए.
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: नेपाल के रास्ते आई सीमा हैदर को वापस जाना होगा पाकिस्तान ? आ गया बड़ा अपडेट