देवर करेगा बच्चा पैदा....मायावती की भतीजी ने पुलिस को सुनाई ससुराल वालों की हकीकत!
मायावती की भतीजी का कहना है कि शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले उनसे दहेज में BSP का टिकट, 50 लाख रुपये नकद और गाजियाबाद में एक फ्लैट मांग रहे थे. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती की भतीजी ने अपने ससुराल के सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और यौन शोषण का केस दर्ज कराया है.
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले उनसे दहेज में BSP का टिकट, 50 लाख रुपये नकद और गाजियाबाद में एक फ्लैट मांग रहे थे. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
17 महीने पहले हुई थी शादी
यह घटना हापुड़ नगर कोतवाली इलाके की है. मायावती की भतीजी की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल सिंह के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उनसे ये मांगें रखीं.
यह भी पढ़ें...
पति पर आरोप- शारीरिक रूप से है कमजोर
पीड़िता के वकील राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उनकी क्लाइंट को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत परेशान किया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उनका पति बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड लेता है, जिसके कारण वह शारीरिक रूप से कमजोर है. जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो ससुराल वालों ने उन्हें चुप करा दिया.
पीड़िता के अनुसार, उनकी सास और ननद ने उनसे कहा कि वह अपने देवर भूपेंद्र उर्फ मोनू से बच्चा पैदा कर लें. इस अपमानजनक बात के बाद 17 फरवरी 2025 की रात को पीड़िता के साथ एक भयानक घटना हुई. FIR में दर्ज बयान के मुताबिक, उस रात उनके ससुर और देवर ने उनके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी भी दी गई.
पुलिस को दी शिकायत
इस घटना के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के घर चली गईं और पुलिस को शिकायत दी. आरोप है कि ससुराल वालों के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने 21 मार्च को हापुड़ के एसपी को भी रजिस्टर्ड पोस्ट से शिकायत भेजी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार, 24 मार्च को पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
कोर्ट के आदेश के बाद 10 अप्रैल को हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज की गई. SHO मुनिश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह, बेटा विशाल सिंह और परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.