UP Board 12th Topper marksheet: अमरोहा की साक्षी 12वीं में किया सेकेंड टॉप, चौंकाने वाली मार्कशीट आई सामने
UP Board 12th result 2025 Tipper marksheet: अमरोहा के श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला की पढ़ी साक्षी ने यूपी बोर्ड 12वीं में 96.80 फीसदी अंक पाकर सेकेंड टॉप किया है. 12वीं की टॉपर महक जायसवाल हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

12वीं की सेकेंड टॉपर साक्षी को फिजिक्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं.

साक्षी ने इंग्लिश और मैथमेटिक्स में 99-99 अंक हासिल किए हैं.
UP Board 12th result 2025 Tipper sakshi marksheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. 12वीं में अमरोहा की साक्षी ने 96.80 फीसदी अंक पाकर सेकेंड टॉप किया है. वहीं प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.2 फीसदी अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. सुल्तानपुर के आदर्श यादव ने भी 96.80 फीसदी अंक पाकर सेकेंड टॉप किया है. प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह ने भी सेकेंड टॉप किया है. इन्हें भी 96.80 फीसदी मिले हैं. यानी सेकेंड पोजीशन पर 4 स्टूडेंट्स हैं.
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और 12वीं में 81.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यूपी बोर्ड के 10वीं और 11वीं के टॉपर्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र मिलता है. जिसमें राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख रुपए नकद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
यहां देखें साक्षी की मार्कशीट

यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें...