Gorakhpur: सुबह गर्लफ्रेंड से शादी, रात को परिवार की पसंद से; गोरखपुर में सामने आया हैरान करने वाला केस

न्यूज तक

Gorakhpur News: गोरखपुर के एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से कर ली शादी, सुबह गर्लफ्रैंड से कोर्ट मैरिज किया तो वही रात में घरवालों की पसंद के दूसरी लड़की से कर ली शादी. मामला खुला तो प्रेमिका ने काटा बवाल, पुलिस से लगाई गुहार.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर में हैरान करने वाला केस सामने आया है.
गोरखपुर में हैरान करने वाला केस सामने आया है.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने एक ही दिन में दो-दो शादियां करके सबको हैरत में डाल दिया. हालांकि जब मामला खुला तो प्रेमिका ने हंगामा कर दिया और पुलिस के पास पहुंच गई. दरअसल, एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. सुबह गर्लफ्रैंड से कोर्ट मैरिज किया तो वही रात में घरवालों की पसंद के दूसरी लड़की से विवाह कर लिया.

गोरखपुर से आया ये हैरान करने वाले मामला थाना हरपुर बुदहट इलाके का है, जहां पर एक युवक ने प्रेमिका को शादी का भरोसा दिलाकर चार साल तक रिश्ता रखा. दोनों लिव-इन में रहे, इस दौरान दो बार गर्भपात कराया गया. फिर युवक ने पहले दिन में प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की और उसी रात घरवालों के दबाव में दूसरी युवती से शादी कर ली. 

प्रेमिका को इसकी भनक लगी तो वह उसके घर पहुंची, लेकिन घरवालों ने उसे उल्टा सीधा कहकर भगा दिया. इसके बाद प्रेमिका सीधे थाने पहुंच गई और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें...

प्रेमिका का दावा- बच्चा हुआ था, जिसे नर्स को सौंप दिया

पीड़िता प्रेमिका का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद वे लिव-इन में रहने लगे. इस दौरान युवक ने दो बार गर्भपात भी कराया. फिर जब वह गर्भवती हुई, तो तारामंडल स्थित एक नर्सिंग होम में डिलीवरी करवाई, लेकिन बच्चा युवक ने वहाँ किसी नर्स को सौंप दिया.

कोर्ट मैरिज का झांसा और फिर दूसरी शादी

युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. जब प्रेमिका को पता चला तो युवक ने उसे समझाया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में मान जाएंगे. शादी की तारीख भी वही रखी गई, जिस दिन घरवालों ने दूसरी शादी फिक्स की थी. सुबह युवक ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की और रात में दूसरी शादी कर ली.

इनपुट- गोरखपुर से रवि गुप्ता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सुहागरात के बाद साजिश! मुंह दिखाई में मिले रुपयों से प्रगति ने प्रेमी को पाने के लिए 15वें दिन बनाया खौफनाक प्लान

    follow on google news
    follow on whatsapp