'पापा, मम्मी सॉरी…अब मैं जा रहा हूं', आगरा में अतुल सुभाष जैसा केस, कथित पत्नी से तंग आकर IT मैनेजर ने दी जान?

NewsTak

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक IT मैनेजर की आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया है. पत्नी से परेशान मानव शर्मा ने फांसी लगाने से पहले रोते हुए एक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष मामले की यादें ताजा कर दी हैं.

ADVERTISEMENT

AGRA
AGRA
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक दुखद और झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आईटी मैनेजर ने अपनी पत्नी के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाइड से पहले एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए अपनी आपबीती बयां कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस केस ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष मामले की याद भी ताजा कर दी है. मृतक के पिता ने इस मामले में थाना सदर में शिकायत दर्ज कर पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीडियो में बयां किया दर्द

आगरा की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मानव शर्मा एक नामी IT कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर थे. 24 फरवरी को उन्होंने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. मरने से पहले बनाए गए 6.57 मिनट के वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया. भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “पापा, मम्मी, अक्कू सॉरी… अब मैं जा रहा हूं. पत्नी ने मुझे इतना तंग किया कि जीने की चाह खत्म हो गई. पुरुषों को बचाने के लिए कानून बनना चाहिए, वे बहुत अकेले हैं.”  

पिछले साल हुई थी शादी

मानव की शादी पिछले साल हुई थी. नौकरी के चलते वह पत्नी को मुंबई ले गए थे, लेकिन वहां आए दिन झगड़े होते थे. पिता के मुताबिक, बहू झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी और उसका किसी के साथ अफेयर भी था. फरवरी में मानव पत्नी के साथ आगरा लौटा, लेकिन वह मायके चली गई. पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने मानव को धमकाया, जिससे वह अवसाद में चला गया.  

यह भी पढ़ें...

“मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों का सोचो"

वीडियो में मानव ने पुरुषों के लिए बेहतर कानूनी सुरक्षा की मांग की. फंदा गले में डालते हुए उन्होंने कहा, “मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों का सोचो. कोई उनकी बात क्यों नहीं करता?” इसके बाद वह फांसी पर झूल गए. यह दिल दहला देने वाला वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.  

पुलिस ने शुरू की जांच

मानव के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना पुरुषों पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के मुद्दे को फिर से सामने लाई है.  
 

    follow on google news
    follow on whatsapp