उत्तराखंड के खटीमा में धान रोपते हुए नजर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोकगीतों के बीच भूमियां देवता को किया नमन
Uttarakhand News : खटीमा के नगरा तराई में सीएम पुष्कर सिंह धामी खेतों में धान रोपते नजर आए. इस दाैरान उन्होंने किसानों के श्रम को करीब से महसूस किया और 'हुड़किया बौल' के साथ भूमियां देवता की वंदना कर सांस्कृतिक आस्था से जुड़ाव दिखाया.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand News : उत्तराखंड के खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक अलग ही अंदाज में नजर आए. यहां अपने गृह क्षेत्र नगरा तराई के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री खेतों में किसानों के साथ धान रोपते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने न केवल किसान जीवन की कठोर मेहनत को करीब से महसूस किया, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति 'हुड़किया बौल' के माध्यम से भूमियां देवता की वंदना कर पारंपरिक आस्था से भी जुड़ाव दिखाया.
सीएम ने पुराने दिनों को किया याद
इस दौरान धान रोपते समय मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिनों की यादें साझा कीं. सीएम धामी ने कहा कि किसान का जीवन कठिन परिश्रम, समर्पण और त्याग का प्रतीक है. उन्होंने खेतों में काम करते हुए खेती की चुनौतियों को भी महसूस किया. सीएम ने किसानों की भूमिका को राज्य की रीढ़ बताया.
सांस्कृतिक रंग में रंगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की पारंपरिक लोक विधा 'हुड़किया बौल' की प्रस्तुति दी गई. इस प्रस्तुति के जरिए भूमियां देवता, इंद्र और मेघ की वंदना की गई. आपको बता दें कि ये सभी देवता राज्य की आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें...

यहां देखें सीएम धामी का वीडियो
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने हर की पौड़ी पर की मां गंगा की पूजा, बोले- नदियां सिर्फ पानी नहीं, हमारी पहचान हैं