Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अनुमान, IMD ने 3 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संदीप कुमार

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में प्रदेश के 3 जिलों में ऑरेंज और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)
Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आज और कल तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में IMD ने आज और कल प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है. मौसम को देखते हुए IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में आज यानी 28 अगस्त को 3 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और अन्य जिलों में येलो अलर्ट किया है. IMD के मुताबिक बागेश्वर, चमोली और पिथोरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने का अनुमान है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिले के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश / गर्जन के साथ बौछार पड़ सकती है.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

  • बागेश्वर
  • चमोली
  • पिथौरागढ़

कल 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के प्रदेश में कल यानी 29 अगस्त को 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है. ऑरेंज अलर्ट जिलों में राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और  बागेश्वर जिले शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर शुरू होने का अनुमान है. वहीं प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से अब तक 31 मौतें, बिजली-मोबाइल नेटवर्क गायब!

    follow on google news