पहली बार कांवड़ लेने आया युवक गंगा में डूबते-डूबते बचा, SDRF ने ऐसे बचाई जान, सामने आया वीडियो

न्यूज तक

Kanwar Yatra news: श्रावण माह में हरिद्वार के घाटों पर लाखों कांवड़ियों की भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई ने 16 वर्षीय कांवड़िया आदर्श की जान बचा ली.

ADVERTISEMENT

Kanwar Yatra news
श्रावण माह में हरिद्वार के घाटों पर उमड़ रही है कांवड़ियों की भारी भीड़.
social share
google news

Kanwar Yatra news: श्रावण माह में हरिद्वार के घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान लापरवाही भारी पड़ सकती है. शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम घाट पर एक 16 वर्षीय कांवड़िया गंगा के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बचा. समय रहते एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई ने उसकी जान बचा ली. यह घटना कांवड़ यात्रा के दौरान सावधानी की आवश्यकता को रेखांकित करती है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10:35 बजे उत्तर प्रदेश से आए आदर्श, प्रेम नगर आश्रम घाट पर गंगा में स्नान कर रहा था. इस बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पानी के बहाव के साथ बहने लगा. स्थिति को भांपते हुए आदर्श ने पास की लोहे की जंजीर पकड़ ली. इससे वो बहने से बच गया.

SDRF तुरंत हुई एक्टिव 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई. जवानों ने रेस्क्यू उपकरणों का उपयोग कर आदर्श को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मामले की जानकारी देने हुए सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी ने बताया कि कुछ सेकंड की देरी भी गंभीर परिणाम दे सकती थी. उन्होंने कहा कि गंगा के तेज बहाव के कारण स्नान के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें...

पहली बार लेने गया था कावड़ 

आदर्श ने बताया कि वो पहली बार हरिद्वार कांवड़ लेने आया था. पानी में स्नान करने का उसका ये पहला अनुभव था. इस दाैरान हादसे में उसे हल्की चोटें आईं हैं. प्राथमिक उपचार कर उसे उसके साथियों के साथ भेज दिया गया.

प्रशासन ने की अपील

ये पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. इसमें एसडीआरएफ की साहसिक और त्वरित कार्रवाई दिखाई दे रही है. प्रशासन ने कांवड़ियों से अपील की है कि वे घाटों पर स्नान करते समय सावधानी बरतें और गहरे पानी से बचें.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सावन के पहले दिन से कावड़ियों की दंबगई शुरू, हरिद्वार में तोड़ी कार, सोनीपत में युवक को गाड़ी से बाहर निकालकर पीटा

    follow on google news
    follow on whatsapp