सावन के पहले दिन से कावड़ियों की दंबगई, हरिद्वार में तोड़ी कार, सोनीपत में युवक को गाड़ी से बाहर निकालकर पीटा

न्यूज तक

सावन के पहले दिन यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ियों ने कई जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ की. कार और बाइक टकराने जैसी मामूली बातों पर जमकर हंगामा हुआ और लोगों से मारपीट की गई.

ADVERTISEMENT

हरिद्वार के पास गाड़ी तोड़ते कांवड़िये.
हरिद्वार के पास गाड़ी तोड़ते कांवड़िये.
social share
google news

सावन का महीना शुरू होते ही देशभर में शिवभक्तों की श्रद्धा चरम पर पहुंच गई है. जगह-जगह भोले के भक्त कांवड़ लेकर गंगाजल भरने निकल पड़े हैं. लेकिन श्रद्धा और आस्था के इस सफर में कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों ने माहौल को बिगाड़ने का काम किया है. सावन के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कांवड़ियों के उपद्रव की कई खबरें सामने आई हैं.

हरिद्वार में कार पर किया लाठी-डंडों से हमला

हरिद्वार के बहादराबाद इलाके में शुक्रवार को एक कार की हल्की टक्कर कांवड़ से हो गई. बस फिर क्या था, कुछ कांवड़िए भड़क उठे. उन्होंने कार सवारों पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से कार को बुरी तरह तोड़ डाला. यही नहीं, कार में बैठे लोगों को बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट भी की गई. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु हरियाणा के सोनीपत से गंगाजल लेकर लौट रहे थे.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. शांतरशाह चौकी प्रभारी ने बताया कि तीन कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया है, जो सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर पूछताछ की जा रही है और मामला दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

रुड़की में भी हंगामा, बीच सड़क पर किया उत्पात

हरिद्वार-रुड़की स्टेट हाइवे पर बेलड़ा गांव के पास भी कुछ कांवड़ियों ने उत्पात मचाया. एक कार ड्राइवर पर आरोप लगाया गया कि उसकी गाड़ी से कांवड़ को नुकसान पहुंचा. इसके बाद दर्जनों कांवड़िए इकट्ठा होकर सड़क पर हंगामा करने लगे। उन्होंने कार चालक से मारपीट की और उसकी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार ड्राइवर को बचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंचने तक मामला काफी बिगड़ चुका था.

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ यात्रा के पहले दिन तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. गुरुवार को शिव चौक पर कांवड़ियों की एक टोली के साथ एक बाइक सवार की हल्की टक्कर हो गई. इस पर कांवड़ियों ने जल खंडित होने का आरोप लगाते हुए बाइक चालक की डंडों से जमकर पिटाई कर दी. उनकी बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से निकाला और हालात को काबू में किया.

सवालों के घेरे में श्रद्धा का ये स्वरूप

हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं. प्रशासन उनकी सुविधा के लिए तमाम इंतजाम करता है, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस धार्मिक यात्रा को हिंसक बना देते हैं. मारपीट, सड़क पर जाम और वाहनों की तोड़फोड़ जैसी घटनाएं लगातार श्रद्धा और कानून-व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े करती हैं.

प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि लोग संयम और शांति से यात्रा करें और कानून को अपने हाथ में न लें. वहीं, पुलिस भी हर घटना पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ये भी पढें: एल्विश के गांव की रहने वाली राधिका यादव बनना चाहती थी उनकी तरह स्टार, पिता से कहा था- ‘पापा, मेरे दिमाग में..'

    follow on google news
    follow on whatsapp