पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी जीप, 8 की मौके पर ही मौत, 6 घायल
Pithoragarh jeep accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों से भरी एक मैक्स जीप खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
ADVERTISEMENT

Pithoragarh jeep accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों को लेकर जा रही एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गई. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है.
जानकारी के अनुसार ये हादसा थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर सोमवार की सुबह मुवानी क्षेत्र में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
मुवानी से बोकटा गांव जा रही थी जीप
बताया जा रहा है कि यह जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. रास्ते में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है. मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. जिला प्रशासन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, घायलों की लगातार निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
हादसे में 8 लोगों की मौत
पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक (SP) रेखा यादव ने आज तक से बातचीत में हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है. मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. प्रशासन मृतकों की शिनाख्त के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. फिलहाल, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जीप अनियंत्रित होकर खाई में कैसे गिरी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में कावंडियों ने एक दुकान पर की लाठी-डंडो की बारिश, वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई