सत्ता का खेल: सितंबर में ऐसा क्या बड़ा होने वाला है जिसकी हो रही चर्चा?
भारत की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है. एक तरफ सत्ता को बचाने की जद्दोजहद है तो दूसरी तरफ सत्ता हासिल करने की कवायद. अगले 30-31 दिन भारतीय राजनीति के लिए बेहद अहम होने वाले हैं.
ADVERTISEMENT

भारत की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है. एक तरफ सत्ता को बचाने की जद्दोजहद है तो दूसरी तरफ सत्ता हासिल करने की कवायद. अगले 30-31 दिन भारतीय राजनीति के लिए बेहद अहम होने वाले हैं. क्या इन दिनों में सियासत की बिसात पर कोई बड़ा उलटफेर होगा? कौन बनेगा किंगमेकर और कौन साबित होगा प्यादा? ये सवाल हर किसी के जेहन में हैं.
इंडिया गठबंधन दिखाएगा ताकत
आगामी 1 सितंबर को पटना में INDIA फ्रंट की ओर से 'वोट अधिकार यात्रा' का समापन होने जा रहा है. इस मौके पर INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेता एक मंच पर नजर आएंगे. यह शक्ति प्रदर्शन बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों पर कितना असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
इथेनॉल नीति पर सुनवाई
1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने की नीति को लेकर अहम सुनवाई होने वाली है. इस बीच, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटों को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं. क्या यह गडकरी को घेरने की साजिश है?
यह भी पढ़ें...
कुछ ऐसा ही मामला उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे के बहाने उनके खिलाफ भी देखने को मिल रहा है. 12 सितंबर को जस्टिस चमलेश्वर को एक अहम रिपोर्ट सौंपी जाएगी और 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सवाल यह है कि क्या यह सब अंबानी पर दबाव बनाने की कोशिश है?
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. मतदान उसी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन वोटों की गिनती के बाद परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
अंबानी-ट्रंप की मुलाकात!
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी जल्द ही अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं. क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई संदेश लेकर जा रहे हैं, या अपनी ओर से कोई बात रखने की तैयारी है? यह मुलाकात सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
भागवत और PM मोदी की रिटायरमेंट की अटकलें
11 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 75 साल के हो जाएंगे. उन्होंने साफ किया है कि वे 80 साल तक भी संघ की शाखा चला सकते हैं. क्या यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश दे रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करेंगे? हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि भागवत अपने कार्यकाल में ही संघ के लिए बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं.
वोटर लिस्ट पर सुनवाई
12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में विशेष जांच रिपोर्ट (SIR) को लेकर सुनवाई होगी. अगर 1 सितंबर को वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट जारी होता है और उसमें बड़ी संख्या में नाम कटते हैं तो यह विवाद का कारण बन सकता है. क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे विपक्षी नेता इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेंगे? यह सवाल भी सियासी गलियारों में गूंज रहा है.
पीएम मोदी का जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. क्या इस दिन कोई बड़ी घोषणा होगी? दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन से जुड़े लोग भारत और मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. कुछ लोग मानते हैं कि ट्रंप शायद मोदी को सत्ता से हटाने की मंशा रखते हैं. क्या अगले एक महीने में ये तनाव और बढ़ेगा? यह सवाल भी अहम है.
वैश्विक दबाव बनाने की कोशिशें
हाल ही में यूक्रेन युद्ध को लेकर भी भारत पर सवाल उठ रहे हैं. फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर निशाना साधा है. रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप भारत पर लगाया जा रहा है. क्या यह भारत के पर वैश्विक दबाव बनाने की रणनीति है? भारत इससे कैसे निपटता है, ये भी देखना होगा.