उत्तराखंड आपदा: चमोली के कुंतरी और धूर्मा गांव में तबाही, अब तक 7 शव बरामद, 2 लापता

कमल नयन सिलोड़ी

Uttarakhand Disaster: चमोली जिले के कुंतरी और धूर्मा गांव में भारी बारिश से मची तबाही. अब तक 7 शव बरामद, 2 लोग लापता.

ADVERTISEMENT

चमोली के कुंतरी और धूर्मा गांव में तबाही (Photo: Kamal Nayan Silori/ITG)
चमोली के कुंतरी और धूर्मा गांव में तबाही (Photo: Kamal Nayan Silori/ITG)
social share
google news

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार रात भारी बारिश के बाद आई आपदा ने नंदानगर तहसील के कुंतरी और धूर्मा गांवों में कहर बरपाया है. बहुत भारी बारिश और मलबे की चपेट में आए इन गांवों में अब तक सात लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं, धूर्मा गांव के दो लोग अभी भी लापता हैं. बचाव दल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं, लेकिन टूटी हुई सड़कों और मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बचाव कार्यों में बाधा आ रही है.

गांव में पसरा मातम

चमोली के कुंतरी गांव में मातम पसरा हुआ है. गुरुवार को दो शवों को बरामद किया गया था और एक व्यक्ति को बचाया गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर को स्थिति और बिगड़ गईय बचाव दल को पांच और लापता लोगों के शव मिले, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई. एक ही परिवार की तीन लोग जिसमें मां और उनके दो बच्चों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. गांव में चारों ओर चीख-पुकार और गम का माहौल है, जो इस त्रासदी की भयावहता को दिखाता है.

हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा सामान

जिला प्रशासन ने बताया कि नंदानगर क्षेत्र में कुल दस लोग इस आपदा से प्रभावित हुए थे. इनमें से कुंतरी, फाली और लगा सरपाणी से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, सात शव बरामद हुए, जबकि धूर्मा गांव के दो लोग अभी भी लापता हैं. धूर्मा तक जाने वाली सड़क टूट चुकी है, इसलिए बचाव दल और राहत सामग्री को हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. गांव वालों को खाना और अन्य जरूरी सामान एयरलिफ्ट करके दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

जनपद चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि, कुंतरी में बचाव कार्य पूरा हो चुका है. अब पूरा ध्यान धूर्मा में लापता लोगों की तलाश पर है. उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि पहले एक पैदल रास्ता बनाया जाए ताकि लोगों और सामग्री की आवाजाही हो सके." आगे उन्होंने यह भी बताया कि वैकल्पिक रास्ते से राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं.

यहां देखें जिलाधिकारी का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: कौन हैं IAS सविन बंसल? जिनसे नाराज होकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा-'रंग ढंग ठीक कर लो अपना'

    follow on google news