उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने 17 सितंबर को 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट!
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने इलाके में तबाही जैसे मंजर हैं. इस बीच अब मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी देहरादून में बीते रोज बादल फटने की घटना के बाद हालात और भी भयावह हो गए. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. अब तक इस आपदा में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने राहत कार्य चलाते हुए 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में कई इलाकों में आज भी भारी बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम?
उत्तराखंड में आज यानी 17 सितंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश की राजधानी देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलाें के कुछ इलाकों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर के शुरू होने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें...
येलो अलर्ट वाले जिले
- अल्मोड़ा
- बागेश्वर
- चमोली
- चंपावत
- देहरादून
- उधम सिंह नगर
- नैनीताल
- पौड़ी गढ़वाल
- पिथौरागढ़
- रुद्रप्रयाग
- टिहरी गढ़वाल
- उत्तरकाशी

राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है. इस बीच दून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30°C से 22°C के लगभग रहने की संभावना है.
कल के मौसम का हाल
अगर उत्तराखंड में कल यानी 18 सितंबर की बात करें तो कल प्रदेश के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और उधम सिंह नगर जिले के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है. इसके साथ ही यहां बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर के शुरू होने का भी अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Cloudburst: प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास बना पुल ढहा, हादसे में बाल-बाल बचा एक शख्स