18 साल बाद बन रहा बुध-मंगल का महासंयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत
न्यूज तक डेस्क
• 04:29 PM • 25 Dec 2025
साल 2026 की शुरुआत में 18 साल बाद बुध और मंगल की युति मकर राशि में बनेगी. यह संयोग करियर, कारोबार और धन के लिए खास माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT

1/6
|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026 की शुरुआत में एक अहम खगोलीय घटना घटने जा रही है. करीब 18 साल बाद बुध और मंगल ग्रह की विशेष युति मकर राशि में बनेगी. इस संयोग को करियर, कारोबार और धन के लिहाज से बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है.

2/6
|
बुध-मंगल का ज्योतिषीय महत्व
बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, बैंकिंग, गणना और शेयर बाजार का कारक माना जाता है. वहीं मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि और प्रशासन से जुड़ा होता है. जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो व्यक्ति के निर्णय, जोखिम उठाने की क्षमता और आर्थिक योजनाओं पर सीधा असर डालते हैं.
ADVERTISEMENT

3/6
|
मकर राशि में बन रहा है शक्तिशाली संयोग
2026 में बुध और मंगल की यह युति मकर राशि में बनेगी. मकर राशि कर्म, अनुशासन और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में यह संयोग कई राशियों के लिए लंबे समय से रुके कार्यों को गति देने वाला साबित हो सकता है.

4/6
|
कुंभ राशि: करियर और कारोबार में मिलेगा बड़ा फायदा
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह युति करियर और व्यापार से जुड़े क्षेत्र में बनेगी. इस दौरान नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यवसाय करने वालों को विस्तार के अवसर मिलेंगे. सेना, पुलिस, मेडिकल और प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों के लिए समय खास रहेगा. नया काम शुरू करने के लिए भी यह अवधि अनुकूल मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT

5/6
|
तुला राशि: सुख-सुविधाओं और संपत्ति में बढ़ोतरी
तुला राशि के लिए यह ग्रह योग चौथे भाव में बनेगा. इससे घर, वाहन और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लाभ के संकेत हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. साथ ही नए निवेश के अवसर भी सामने आ सकते हैं.

6/6
|
धनु राशि: धन लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा में इजाफा
धनु राशि वालों के लिए बुध-मंगल की युति धन और वाणी के भाव में बनेगी. इस दौरान अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बचत करने में सफलता मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और नए संपर्क भविष्य में लाभ दिला सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT










